UP News: समर कैंप बेसिक शिक्षा विभाग ने किया स्थगित, 5 जून से 12 जून तक होने वाला था कार्यक्रम
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में प्रस्तावित समर कैंप स्थगित कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह गर्मी और हीटवेव को बताया गया है. समर कैंप 5 जून से 12 जून तक होने वाला था.
Summer Camp 2024: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में प्रस्तावित समर कैंप स्थगित कर दिया गया है. यह प्रस्तावित समर कैंप 5 जून से 12 जून के बीच होना था. जब से इस कैंप के होने का ऐलान विभाग द्वारा किया गया था. तब से शिक्षकों से जुड़े हुए अलग-अलग संगठन इसका विरोध कर रहे थे. विभाग ने जब इस समर कैंप को स्थगित किया तो इसका कारण अत्यधिक गर्मी और हिट वेब बताया है. वही अंदर खाने इस बात की चर्चा है कि शिक्षक संगठनों का विरोध समर कैंप स्थगित होने का एक बड़ा कारण है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए मई में गर्मी की छुट्टियों में 5 जून से 11 जून तक परिषदीय विद्यालय में समर कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. इसमें अलग-अलग गतिविधियां थी जिसके माध्यम से शिक्षक बच्चों को पर्यावरण के लिए जागरुक करते, पौधारोपण करवाते और उनको अलग-अलग शिक्षा देते लेकिन जब से ये आदेश आया था, तब से ही अलग-अलग शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. किसी ने गर्मी का कारण तो किसी ने अपने पूर्व में प्रायोजित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया था. शिक्षकों ने इस आदेश को और अव्यावहारिक बताया और इसे निरस्त करने की भी मांग अलग-अलग फोरम पर उठाई थी. शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ बाहर जाने की बात भी कही थी.
बेसिक शिक्षा महानिदेशालय ने जारी किया आदेश
लगातार उठ रहे विरोध के बीच उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा महानिदेशालय की ओर से इस समर कैंप को स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि इस आदेश में सभी जिलों के बीएसए, और खंड शिक्षा अधिकारियों को भीषण गर्मी के कारण समर कैंप को अगले आदेश तक स्थगित करने को कहा गया है. जानकारों की माने तो मौसम की राहत मिलने पर नई तारीख भी जारी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका! पिछली बार से कम रह सकती है सीटें, आंकड़े कर देंगे हैरान