Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मुंशी पुलिया इलाके में एसयूवी सवार दबंगों ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव को बोनट पर टांग कर करीब 200 मीटर तक गाड़ी दौड़ा दी. दरअसल, एसयूवी सवार दबंग लापरवाही खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे थे. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव ने उन्हें रोकने के लिए इशारा किया. हालांकि, गाड़ी रोकने के बजाय दबंग युवक ने स्पीड बढ़ा दी और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को बोनट पर टांग कर 200 मीटर तक खदेड़कर ले गए. किसी तरह ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. उन्होंने गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज करा दी है. हालांकि, पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.


पुलिस के मुताबिक घटना 14 अगस्त की सुबह 11 बजे की है. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव मुंशी पुलिया चौराहे पर ड्यूटी दे रहे थे तभी एक एसयूवी काफी तेज गति से लहराते हुए उधर आती नजर आई. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने एसयूवी को रोकने के लिए अपने हाथ से इशारा किया. एसयूवी चालक ने सब इंस्पेक्टर को देखकर गाड़ी रोक दी. बीच सड़क पर गाड़ी रोकने से जाम लग गया. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने एसयूवी के ड्राइवर से गाड़ी किनारे खड़ी करने के लिए कहा तो वह अभद्रता करने लगा. उसने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को अपशब्द कहे और गाड़ी आगे बढ़ा दी. गाड़ी रोकने के लिए ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव आगे खड़े हो गए. 


सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई


हालांकि, ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और उन्हें टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया. टक्कर से उछलकर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव एसयूवी के बोनट पर जा गिरे. उन्होंने बोनट पकड़ लिया और चीखने लगे. इस बीच एसयूवी के चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और उन्हें लेकर वहां से भाग निकला. सड़क पर दौड़ती हुई एसयूवी और बोनट पर टंगे सब इंस्पेक्टर को देखकर हड़कंप मच गया. इसी हालत में एसयूवी का चालक करीब 200 मीटर तक भागता गया. स्पीड कुछ कम होने पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. उनके हाथ-पैरों पर काफी चोटें आई हैं. 


उधर, पुलिसकर्मी को बोनट पर टांग कर भाग रहे एसयूवी चालक की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर आ गई. हालांकि, तब तक एसयूवी चालक भाग चुका था. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल यादव ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था. उन्होंने इंदिरानगर थाने की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. इंस्पेक्टर इंदिरानगर ने बताया कि आरटीओ से एसयूवी के नंबर की पड़ताल कराई गई तो वह हरिहरनगर निवासी राणा अमर सिंह के नाम से निकला है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें-


कोठियाल को चेहरा बनाकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश में AAP, ब्राह्मण वोटों पर नजर


हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा तालों का शहर अलीगढ़? जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी