UP Election: एबीपी गंगा से बोले स्वतंत्र देव सिंह- सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग की बात फाइनल, एक-दो दिन में एलान
UP Elections: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एबीपी गंगा को जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी सहयोगीयों के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत फाइनल हो गई है.
UP Assembly Election 2022: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए हैं. उन्होंने एबीपी गंगा से बड़ी जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि सहयोगीयों के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत फाइनल हो गई है. एक या दो दिन में इसकी घोषणा भी हो जाएगी.
बातचीत के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने संकेत दिए कि इस गठबंधन में 13 से 15 सीटें संजय निषाद की पार्टी को दी जा सकती है. वहीं, 12 से 14 सीटें अनुप्रिया पटेल की पार्टी को दी जा सकती हैं. इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि हर दल गठबंधन में सीटों का विस्तार चाहता है. अपना दल एस की भी यूपी चुनाव में सीटों के विस्तार की बातचीत चल रही है. जैसे ही सीटों की संख्या का फैसला होगा, बता दिया जाएगा. अपना दल एस के तीन चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा है. चौथा चुनाव भी गठबंधन में रहकर लड़ेंगे.
इन चुनावों में बीजेपी को मिला है अपना दल का साथ
बता दें कि अपना दल सोनेलाल ने साल 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव और 2017 का प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिनमें से नौ पर उसे जीत हासिल हुई थी. साल 2017 में भी बीजेपी गठबंधन के तहत सरकार बनाने में सफल रही थी. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक बीजेपी के नेता पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-