Mathura Masjid News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 4 दिसंबर को मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराये जाने और इसके लिए अदालत की निगरानी में एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग को स्वीकार कर लिया था. वहीं सोमवार को ASI ने वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सर्वे रिपोर्ट सौंप दी है. जिसको लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने मुसमालनों को भड़काने की कोशिश की है.
'मस्जिद के खिलाफ फैसला स्वीकार नहीं'
IMC की ओर से दिल्ली के ऐवान-ए-गालिब हाल में मुस्लिम पंचायत बुलाई गई थी. जिसमें देश की कुछ मस्जिदों चल विवाद को लेकर चर्चा की जा रही थी. इस दौरान आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने मंच से भड़काउ बयान दिया है. तौकीर रजा खां ने कहा कि हमने मुल्क में अमन चैन कायम रखने के लिए बाबरी मस्जिद पर फैसला स्वीकार किया. बाबरी मस्जिद खो दी लेकिन अब ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह नही खोने देंगे. अब सवाल हमारी आस्था का है, इसलिए कोई फैसला मस्जिद के खिलाफ स्वीकार नहीं किया जाएगा.
'सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेगा मुसलमान'
तौकीर रजा ने कहा कि अगर अब फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो मुसलमान सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेगा, हम कोर्ट से भी ऊपर हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नफरत करते हैं, मोदी ने देश में मोदी ने देश में नफरत फ़ैलाने का काम किया, देश को बेचने का काम किया हैं. उन्होंने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को (VHP) को आतंकवादी दल घोषित करने को कहा है.
ASI ने वाराणसी कोर्ट को सौंपी ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट
वाराणसी की बहुचर्चित ज्ञानवापी में ASI ने सोमवार को वाराणसी कोर्ट को सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंप दी है. मुस्लिम पक्ष की ओर याचिका दायर मांग की गई थी कि एएसआई बंद लिफाफे में ये रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी हैं. 21 दिसंबर को दोनों पक्षों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी और ASI की रिपोर्ट की कॉपी दी जाएगी.