UP: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए टीचर्स और अभिभावक हैं परेशान, कैसे निकलेगा समाधान?
यूपी में कक्षा 9 और उससे ऊपर के स्कूल कॉलेज 1 अप्रैल से फिर खुल जाएंगे. ऐसे में अभिभावक परेशान हैं. उनका कहना है कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. कक्षा 9 या उससे ऊपर के स्कूल कॉलेज खोलना भी उचित नहीं है, इससे बच्चों की जान को खतरा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने कक्षा 8 तक के विद्यालयों में भले ही 4 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया हो लेकिन कक्षा 9 और उससे ऊपर के स्कूल कॉलेज 1 अप्रैल से फिर खुल जाएंगे. लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अभिभावक और शिक्षक दोनों ही डरे हुए हैं. इनका कहना है कि वर्तमान हालात को देखते हुए फिलहाल ऑफलाइन क्लासेस नहीं चलाई जानी चाहिए.
इस तरह की है तैयारी कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए स्कूल कॉलेजों में भी 1 अप्रैल से कक्षाएं शुरू करने को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. कई स्कूल कॉलेज जिन्होंने कक्षा 9 से 12 में सिर्फ ऑफलाइन क्लासेस शुरू की थी वो एक बार फिर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का विकल्प देने की तैयारी में है. इसके साथ ही स्कूलों को शिफ्ट में चलाने की भी तैयारी है.
स्कूलों का फैसला अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया की कि अगर हालात सही नहीं लगे तो नए सत्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से क्लासेस चलाई जाएंगी. इसके अलावा कई स्कूलों ने अपने ही स्तर पर ये फैसला भी लिया है कि फिलहाल ऑफलाइन क्लासेस का संचालन नहीं करेंगे.
कॉलेज चलाना बड़ी चुनौती है राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज की प्रिंसिपल डॉ कमलेश कुमारी ने कहा कि 1 अप्रैल से कॉलेज खुलेगा इसे लेकर पूरी तैयारी की गई है. उनका कहना है इन हालात में कॉलेज चलाना एक बड़ी चुनौती है लेकिन सभी सुरक्षित रहें इसके लिए पूरे कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
बच्चों की जान को खतरा है वहीं, अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह का कहना है कि कई स्कूलों में भी टीचर और स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना के केस आ रहे हैं. सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है जहां एक-एक दिन में 400 से 500 तक केस रहे हैं. ऐसे में फिलहाल कक्षा 9 या उससे ऊपर के स्कूल कॉलेज खोलना भी उचित नहीं है, इससे बच्चों की जान को खतरा है.
ऑनलाइन क्लास की मांग गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज तक टीचर्स फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन क्लास की मांग कर रहे हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने भी मौजूदा हालात में सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज चलाने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनीत वर्मा ने कहा कि जहां तक संभव हो परीक्षाओं को भी टाला जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: