CM Yogi at Tejas Movie Screening: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ आज (31 अक्टूबर) लखनऊ (Lucknow) के लोक भवन में फिल्म तेजस (Tejas) देखी. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रुपहले पर्दे पर आई है. आज लोक भवन स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. तेजस की स्क्रीनिंग को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट सहयोगियों के साथ पहुंचे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खास मेहमान भी साथ रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समकक्ष पुष्कर सिंह धामी के साथ तेजस फिल्म का आनंद उठाया. फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले तेजस के डायरेक्टर और स्टार कास्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आवास पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री योगी ने देखी कंगना रनौत के साथ 'तेजस'
इस मौके पर कंगना रनौत ने तेजस फिल्म को राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ी हुई बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिल्म देखने के लिए आए हैं. उन्होंने लोगों से भी फिल्म को देखने की अपील की. कंगना रनौत ने कहा कि आजकल वर्ल्ड कप चल रहा है. इसलिए लोग ज्यादा समय फिल्मों को नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तेजस फिल्म में वायु सेना का शौर्य दिखाया गया है. राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखने की अपेक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी फिल्मों के दुश्मन भी होते हैं. देश में अलग दुश्मन, फिल्मों की दुनिया में अलग दुश्मन. इसलिए मैं चाहती हूं कि राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े हुए लोग फिल्म को प्रोत्साहित करें.
लोक भवन में पहले भी इन फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्रियों के साथ कई फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग को लोक भवन में करवा चुके हैं. 'द कश्मीर फाइल्स', 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों को उन्होंने लोक भवन में देखी है.
UP Poliics: सैफई में 8.3 एकड़ पर बनेगा मुलायम सिंह यादव का स्मारक, अखिलेश यादव ने किया एलान