Lucknow Crime News: लखनऊ के चिनहट इलाके में एक जज के घर में केयरटेकर के रूप में रहने वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. उसका शव खून से लथपथ उसके ही कमरे में बिस्तर पर मिला. सुबह पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी ने अपने देवर पर हत्या का आरोप लगाया है था पुलिस पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी और कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई भूपेंद्र साहू को ढूंढ निकाला और घटना का खुलासा कर दिया.


बता दें कि 34 वर्षीय मृतक मोहित साहू मूल रूप से बेमितरा ज़िले के छत्तीसगढ़ का निवासी था. पत्नी चंद्रिका के मुताबिक वो और उसका पति लेबर-गिरी का काम कई सालों से लखनऊ में रहकर करते और तकरीबन 5 साल से चिनहट इलाके के दयाल रेजिडेंसी में A ब्लॉक स्तिथ एक जज के घर में वह केयर टेकर के रूप में रहते थे . उसके साथ पत्नी चंद्रिका और 3 बच्चे 15 वर्षीय पिंकी, 7 वर्षीय दामिनी और 4 वर्षिय तरन भी रहते थे. आज सुबह जब पुलिस को हत्या की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर जज के घर पहुंची और मोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी ने मृतक के भाई पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की और छोटे भाई भूपेंद्र की तलाश में जुट गई.


पुलिस ने दी ये जानकारी


पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी चंद्रिका ने अपने देवर भूपेंद्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. उसने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र का मोहित से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है शनिवार को वह अपने भाई से मिलने आया था मगर वो उस वक्त घर में नहीं था और फिर बच्चों से कहासुनी के बाद वो धमकी देकर चला गया. मृतक की पत्नी चंद्रिका ने अपने देवर के पर हत्या का आरोप लगाया था जिसपर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई भूपेंद्र साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. चंद्रिका के मुताबिक अक्सर उसके देवर भूपेंद्र की लड़ाई उसके पति मोहित से होती रहती थी कभी पैसे का विवाद तो कही कुछ अंदरूनी जलन के कारण.




पुलिस ने दी ये जानकारी


एसएम कासिम आब्दी एडीसीपी पूर्वी लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 6.30 बजे चिनहट पुलिस को कंट्रोल रुम के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है, दयाल रेजिडेंसी में एक युवक का शव मिला है, जिसकी चाकू से वार करके हत्या कर दी गई , मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे, फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया, मृतक के गले पर गहरा घाव था, शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक मोहित की पत्नी द्वारा थाने में तहरीर दी गई कि पुरानी रंजीश के चलते मोहित के भाई भुपेन्द्र साहु ने हत्या की है, जिसके बाद पुलिस टीमों को दबिश के लिए रवाना किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. 


आरोपी ने किया बड़ा खुलासा


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी भाभी से एकतरफा प्यार करता था, इस बात को लेकर मोहित कई बार उसके चेतावनी दे चुका था और उनके बीच कई बार बहस भी हुई थी, जिसको लेकर मोहित ने भुपेन्द्र को अपने घर से निकाल दिया था, इसी रंजीश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया था, आरोपी ने जिस कुल्हाडी से इस घटना को अंजाम दिया है उसे भी बरामद कर लिया गया है, अभी भूपेन्द्र को ज्यूडिसियल कस्टडी के लिए जेल भेजा जा रहा है, आगे विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी प्रकार से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह के 'पैसा कमाने' वाले बयान पर सपा का पलटवार, कहा- 'मंत्री जी को अपनी कमाई की चिंता सताई'


UP Politics: सपा नेताओं के पेट्रोल पंप और इमारत पर बुलडोजर चलाने के मामले की जांच करेगा प्रतिनिधिमंडल