UP News: उत्तर प्रदेश में कोविड (Covid) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य के कन्नौज (Kannauj) और अयोध्या (Ayodhya) से कोविड से एक-एक मौत की भी खबर है. उधर, गुरुवार को लगातार चौथे दिन 887 और लोगों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया जिसमें सबसे अधिक मामले गौतम बुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) में पाए गए हैं. यहां बीते 24 घंटे में 201 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद सबसे अधिक मामले गाजियाबाद (99) में सामने आए हैं.


पॉजिटिव केस की संख्या है 4,000


वहीं कोरोना के मामलों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'राज्य ने पिछले 24 घंटों में 74,384 कोविड नमूनों का परीक्षण किया. अब तक 11,98,97,963 नमूनों का परीक्षण किया गया है.' पांच महीने से अधिक के अंतराल के बाद सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 4,000 तक पहुंच गई. 26 फरवरी को, 4,232 सक्रिय मामले थे, लेकिन 27 फरवरी को संख्या घटकर 3954 हो गई, जिसके बाद सक्रिय संख्या में काफी गिरावट आई. 3,500 से अधिक सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में थे. अस्पतालों में अधिकांश लोगों ने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, जब वे किसी अन्य बीमारी या सर्जरी के लिए वहां पहुंचे थे. 


Uttarakhand की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का दावा- कांग्रेस को ईश्वर का श्राप मिला है, बताई ये वजह


राजधानी लखनऊ में 94 नए केस


उधर, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ अभिषेक शुक्ला ने कहा, 'पिछले 24 घंटों में, 464 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक राज्य में 20,77,620 मरीज ठीक हो चुके हैं.' राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में 94 नए मामले सामने आए जबकि गाजियाबाद में 99, मेरठ में 58, वाराणसी में 43 और प्रयागराज में 28 नए मामले सामने आए. वहीं लखनऊ में 78 मरीज ठीक हुए हैं. 


ये भी पढ़ें -


Agra News: आगरा में 'खूनी शुक्रवार', एकतरफा प्यार में धड़ से किया सिर अलग, अलग-अलग घटनाओं में गई 3 जान