UP News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने शनिवार को दावा किया कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का अंतर्कलह और अंतर्विरोध खत्म होने वाला नहीं है. शिवपाल और अखिलेश के बीच वर्चस्व की लड़ाई है ये वो भी जानते हैं. शिवपाल यादव को अब तक सपा में जिम्मेदारी न मिलने पर निशाना साधते हुए कहा, 'सपा परिवारिक संगठन है, हमारे जैसा लोकतंत्र तो है नहीं कि किसी से बातचीत करके निर्णय करने हैं, उन्हें तो अपने आप से व्यक्तिगत निर्णय करने हैं. शिवपाल सपा में ही है कभी उससे अलग हुए ही नहीं.'


भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा, '2017 में भी सपा विधायक थे, 2022 में भी हैं, चाचा-भतीजा की जो अंतर्विरोध की लड़ाई है वो समाप्त होने वाली नहीं . जो लड़ाई वर्चस्व की है अखिलेश और शिवपाल दोनों इस बात को जानते हैं . लेकिन तत्कालिक परिस्थिति के हिसाब से उन्होंने निर्णय किया होगा. मुलायम सिंह यादव सपा के बड़े नेता थे, प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में रक्षा मंत्री रहे .उनके प्रति सहानुभूति के कारण सपा चुनाव जीतने में सफल रही है .लेकिन निश्चित रूप से शिवपाल और अखिलेश का अंतर्विरोध हमेशा रहेगा.'


पाक मंत्री का बयान हताशा दिखाता है - भूपेंद्र चौधरी


उधर, पीएम नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो बयान दिया वह उनकी हताशा का प्रतीक है .पाकिस्तान जैसा देश जिसने आतंकवाद को परोसने का काम किया है .पूरी दुनिया आतंकवाद से प्रभावित है उसमें पाकिस्तान की बड़ी भूमिका है .ओसामा बिन लादेन दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी पाकिस्तान में छुपा रहा, बाद में पाकिस्तान में मारा गया. .हाफिज सईद हो या अन्य आतंकवादी संगठन सब पाकिस्तान से हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. 135 करोड़ जनता की ओर से पीएम मोदी के लिए दिए गए बयान को वापस लेने की मांग करता हूं .आज हम लोग देशभर में प्रदर्शन करेंगे, पुतला दहन करेंगे .पाकिस्तान जैसा देश आर्थिक रूप से कंगाली के दौर में जा चुका है.'


ये भी पढ़ें -


Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'