KGMU Jobs: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. केजीएमयू में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती होने वाली है. खबरों की मानें तो केजीएमयू में करीब डाई हजार संविदा कर्मियों की भर्ती होगी जिसमें डॉक्टर, स्टाफ, नर्स से लेकर दूसरे संवर्ग के कर्मचारी शामिल है. भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि दो तीन माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.


लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, स्टाफ की है भारी कमी


केजीएमयू में 45 हजार बेड हैं, जबकि करीब 450 डॉक्टर हैं. इसके अलावा एक हजार सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. इसके अलावा करीब 3500 नियमित पैरामेडिकल व अन्य संवर्ग में कर्मचारी हैं. केजीएमयू में करीब 6500 संविदा कर्मचारी हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टरों और स्टाफ की काफी कमी है. इसको देखते हुए अब डॉक्टर, स्टाफ नर्स , फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय व अन्य कर्मचारियों की भर्ती करने का फैसला लिया गया है. केजीएमयू कार्य परिषद की बैठक में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी गई. केजीएमयू कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी के ने कहा कि शासनादेश का पालन करने के लिए जेम पोर्टल पर पंजीकृत एजेंसी को ही कर्मचारियों की भर्ती करने की जिम्मेदारी दी गई है. भर्ती करने वाली पुरानी एजेंसी को बदल दिया गया है. अभी तक ऐसा नहीं होता था.


केजीएमयू में सांस रोगियों के लिए बनेगा हर्बल पार्क
सांस रोगियों को शुद्ध हवा मिल सके, इसके लिए केजीएमयू में हर्बल पार्क बनाया जाएगा. इससे न केवल मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा बल्कि संक्रमण का खतरा भी कम होगा. प्रसाशन को इस बाबत प्रस्ताव भेज दिया गया है. मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार


Gyanvapi Masjid में सर्वे के आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, चिट्ठी Social Media पर वायरल