Lucknow Rain: लखनऊ के हबीब नगर में तेज आंधी-तूफान के कहर से दीवार गिरने से एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पर 8 साल के मासूम की दीवार गिरने से मौत हो गई. ट्रामा सेंटर ले जाते हुए बच्चे ने दम तोड़ा, वहीं इस हादसे में बच्चे के साथ ही मां को भी गंभीर चोट आई हैं. वहीं मौके पर ऐशबाग चौकी इंचार्ज पुलिस टीम पहुंची. यह घटना थाना बाजारखाला के ऐशबाग चौकी के अंतर्गत हबीब नगर की है. 


कई जगह मूसलाधार बारिश


राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार दोपहर तेज आंधी-तूफान आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली के खंभे उखड़ने से बिजली आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है. आंचलिक मौसम केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों बाराबंकी, उन्नाव, गोंडा, बहराइच, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, श्रावस्ती और सुल्तानपुर समेत कई जिलों में शनिवार दोपहर अचानक धूल भरी तेज आंधी चली और कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हुई.


तेज आंधी-तूफान की वजह से उखड़ गए पेड़


आंधी-तूफान की वजह से प्रभावित जिलों में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे उखड़ गए. इसके अलावा, कुछ जगहों पर टिन की छतें भी उड़ गयीं। इसकी वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा. लखनऊ में परिवर्तन चौक के पास एक पेड़ उखड़ कर फुटपाथ पर गिर गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसके अलावा, डाली बाग क्षेत्र में भी एक पेड़ तेज आंधी-तूफान की वजह से उखड़ गया. कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे भी उखड़ने की सूचना है. इसकी वजह से कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. राज्य में कई स्थानों पर पिछले दो-तीन दिन से तेज हवा और छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी है.


UP News: 'अब यूपी पुलिस आजम खान की भैंस नहीं ढूंढती, अतीक को मारने का काम करती है', केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का विवादित बयान