Lucknow Tiranga Yatra: लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, केस दर्ज
Lucknow News: लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में तिरंगा रैली में पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया मौके पर पहुंचे.
Tiranga Yatra in Lucknow: राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में तिरंगा रैली में पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया और डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह मौके पर पहुंचे. ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि तेलीबाग और बंगला बाजार दो गुटों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला किया और पथराव किया.
पथराव में जिसमे कुछ चार पहिया वाहन और कुछ दो पहिया वाहन छतिग्रस्त हुए हैं और एक के सिर में चोट आई जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर धारा 504,506, 7 cla,427,323,147,148,149 में मुकदमा दर्ज किया गया है. 9 नामजद, और 14 अज्ञात शामिल हैं. पीयूष मोर्दिया ने बताया कि दोनों गुटों का पुराना विवाद था, तिरंगा रैली से बवाल का कोई लेना देना नहीं है. घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कराया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
UP | Stones pelted during Tiranga Yatra in Lucknow
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2022
During tiranga yatra, group of men from 1st yatra pelted stones on 2nd due to some previous rivalry, some cars damaged, a person received minor injuries. Case registered, team for arrests made: Piyush Mordia, Joint Commissioner pic.twitter.com/TdwRe3vQ13
देश में मनाया गया आजादी का 75वां वर्षगांठ
बता दें कि यूपी समेत पूरे देश में आजादी का 75वां वर्षगांठ मनाया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लखनऊ में ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा, “आज जब हम सब ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के साथ जुड़े हैं, तब हमें अपने देश पर, अपने देश के संसदीय लोकतंत्र पर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए.” योगी ने उत्तर प्रदेश विधान भवन पर ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद आयोजित समारोह में योगी ने कहा, “देश के 135 करोड़ लोगों के एक स्वर और ‘एक भारत-सर्वश्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना के साथ पूरा भारत अपनी आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे को हर घर, हर कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर फहराता हुआ दिखाई दिया है.”
ये भी पढ़ें-