Lucknow Traffic News: लखनऊ में आज सियासी संग्राम के आसार, लखनऊ में इन रास्तों पर जानें से बचें, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
Lucknow Traffic News: गोमती नगर से 1090 की तरफ जाने वाले यातायात उद्यान चौराहा से डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहा से समता मूलक से 1090 होकर गंतव्य को जा सकेगा.
Lucknow Traffic News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम के बीच ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. लखनऊ में आज कुछ रास्तों पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा तो वहीं कुछ रास्तों को डाइवर्ट किया गया है.
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि दिनांक 11. 10. 2024 को समय 07:00 बजे से श्री जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र, लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान यातायात के सुगम संचालन हेतु यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी.
एडवाइजरी के अनुसार 1090 चौराहा से गांधी सेतु, सामाजिक परिवर्तन स्थल चौराहा होकर गोमती नगर जाने वाला यातायात 1090 से उद्यान चौराहा तक प्रतिबंधित रहेगा, यह यातायात 1090 चौराहा से समता मूलक, डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहा से उद्यान चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेगा.
अखिलेश यादव के घर से JPNIC तक के रास्ते में कई जगह बैरिकेडिंग, कैसे पहुंचेंगे सपा चीफ?
इन रूट्स पर यातायात पूर्ण प्रतिबंधित
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गोमती नगर से 1090 की तरफ जाने वाले यातायात उद्यान चौराहा से डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहा से समता मूलक से 1090 होकर गंतव्य को जा सकेगा. उद्यान चौराहा से 1090 के मध्य यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा समता मूलक से पुरानी चटोरी गली होकर सामाजिक परिवर्तन स्थल चौराहे की तरफ एवं मरीन ड्राइव की तरफ यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. बताया गया कि सामाजिक परिवर्तन से उद्यान चौराहा वाया सामाजिक परिवर्तन स्थल यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा.
साथ ही ताज अंडरपास के दोनों साइड से उद्यान चौराहे की तरफ सभी प्रकार के यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि समता मूलक से ताज अंडरपास होकर जनेश्वर मिश्र पार्क के निकट रेलवे अंडरपास के मध्य सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा, यह यातायात जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 6 से व गेट नंबर 2 से दयाल पैराडाइज चौराहा से उद्यान चौराहा, डिगडिगा चौराहा, समता मूलक होकर गंतव्य को जा सकेगा. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अति आवश्यक न होने पर उक्त मार्ग का प्रयोग करने से बचें अथवा वैकल्पिक मागों का प्रयोग करें.