Lucknow Traffic Advisory For Muharram: मुहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है. इसी क्रम में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने भी अपनी तैयारी के मद्देनजर आठवीं, नौवीं और दसवीं मोहर्रम के जुलूस को लेकर सोमवार से बुधवार तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है.


आज सोमवार की शाम 7:00 से लेकर जुलूस की खत्म होने तक पुराने लखनऊ में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. आइए आपको बताते हैं कि कहां क्या रहेगा बदलाव.


इन वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग 


रकाबगंज पुल तिराहे से कोई भी वाहन याहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा. यह वाहन मेडिकल कॉलेज या नाका होकर जा सकेंगे.


मंसूर नगर तिराहा से टूडियागंज या शिया यतीम खान, टापेवाली गली की और वाहन नहीं जा सकेंगे. यहां के वाहन कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकते हैं.


हैदरगंज स्थित लाल माधव तिराहे से नक्खास की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जा सकते हैं.


टुड़ियागंज तिराहे से कोई भी वाहन नक्खास या गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज की ओर नहीं जा सकेगा. यहां के वाहन बाजार खाला, लाल माधव (हैदरगंज)  होकर जाएंगे.


नक्खास तिराहे से कोई भी वाहन मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा या टुडियागंज तिराहे की ओर नहीं जाएगा. यहां के वाहन नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर जा सकते हैं.


मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से कोई भी वाहन मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नखास की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वाहन चौक या मेडिकल कॉलेज होकर जा सकते हैं.


मेफेयर तिराहे चौक से किसी भी प्रकार का वाहन नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट को ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकते हैं.


राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की है. पुराने शहर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर 15 से 17 जुलाई तक आमजन की सुविधा हेतु ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. कई इलाकों में भारी वहन के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. 


ये भी पढ़ें: Muharram 2024: गोरखपुर की मस्जिदों में जारी जिक्रे शोहदा-ए-कर्बला, महिलाओं की महफिल में भी गूंजी या हुसैन की सदा