लखनऊ में कल इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, डायवर्ट किए गए ये रूट, देखें नया प्लान
UP News: लखनऊ में मतगणना की तैयारी हो गई है. मतगणना के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये गए हैं. यह व्यवस्था 4 की जून की सुबह से देर रात तक लागू रहेगी.
Lucknow News: लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को मतगणना को होनी है. लखनऊ में मतगणना की तैयारी पूरी हो गई हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने भी तैयारी कर ली है. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. मतगणना के दिन शहीद पथ, आशियाना, बिजनौर, उतरेठिया से आने वाले वाहनों का डाइवर्जन रहेगा और राजनीतिक पार्टियों के वाहन मतदान के स्थल पर ही खड़े हो सकेंगे.लखनऊ में यह डायवर्सन व्यवस्था 4 जून की सुबह से रात तक लागू रहेगी.
मतगणना के दौरान लखनऊ में उतरेठिया शहीद पथ अंडरपास से रमाबाई रैली स्थल की तरफ रॉन्ग साइड जाने पर रोक रहेगी. कोई भी निजी वाहन रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रेन बसेरा तिराहा या बिजनौर शहीद पथ अंडरपास से होकर नहीं जा सकेगा. इसके साथ ही बिजनौर शहीद पथ अंडरपास चौराहे से कोई भी निजी वाहन सर्विस रोड होकर रमाबाई पुलिस चौकी की तरफ नहीं जा सकेगा और अंबेडकर विश्वविद्यालय अंडरपास से कोई भी वाहन रॉन्ग साइड रमाबाई की तरफ नहीं जा सकेगा.मतगणना वाले दिन शहीद पथ के ऊपर से वाहनों का आवागमन जारी रहेगा. इसके साथ ही बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी का न्यू गड़ौरा होकर वाहन आसानी से आ जा सकेंगे.
डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी पर होगी सुरक्षा की कमान
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इसका नोडल अधिकारी डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह को बनाया गया है. मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आईटीबीपी के एक प्लाटून बल द्वारा की जा रही है.इसके साथ ही मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग चेक पॉइंट भी बनाए गए हैं. मतगणना स्थल पर एक डीसीपी , दो एडीसीपी, 11 एसीपी समेत 1551 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढे़ं: यूपी का वो एग्जिट पोल जिसने पहले ही कर दिया था नतीजों का ऐलान, सपा-बसपा और कांग्रेस पर सच हुई थी ये बात