Lucknow Traffic Route Change: दिवाली के त्योहार पर बड़ी संख्या में खरीददार बाजार पहुंच रहे हैं जिसे देखते हुए लखनऊ में यातायात पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को लेकर कई बदलाव किए हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक जाम को देखते हुए लोगों से निजी वाहनों की जगह मेट्रो या सार्वजनिक वाहन इस्तेमाल करने की अपील की है. ये व्यवस्था मंगलवार से शनिवार तक लागू रहेगी. इसके साथ ही व्यापारियों को भी सामान उतारने और चढ़ाने के लिए टाइम तय किया गया है. 


राजधानी लखनऊ के बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ और ट्रैफिक जाम का देखते हुए ये बदलाव किए गए हैं. इसके तहत चौक क्षेत्र से लेकर महानगर क्षेत्र, गोमतीनगर और हजरतगंज क्षेत्र में रास्तों में बदलाव किए गए हैं. आईए आपको बताते है कि कौन से रास्ते बंद रहेंगे ऐसे में आप आवाजाही के लिए किन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


इन रास्तों में किया गया बदलाव
- चौक क्षेत्र में हैदरगंज व सआदतगंज की ओर से आने वाले तीन पहिया वाहनों की नादान महल से यहियागंज, रकाबगंज पुल होकर अमीनाबाद की ओर जाने पर प्रतिबंध रहेगा. ये वाहन नक्खास तिराहे से मेडिकल क्रॉस और शाहमीना तिराहा होकर जा सकेंगे.


- महानगर क्षेत्र की बात करें तो पॉलीटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाले वाहन दाहिने ना जाकर भूतनाथ तिराहे से होते हुए लेखराज मार्केट चौराहे से दाहिने फिर दाहिने और आगे नीलगिरी चौराहे से होते हुए जा सकेंगे. जबकि कलेवा चौराहे से वाहन नीलगिरी चौराहे से बाएं होते लेखराज मार्केट से जा सकेंगे. 


- गोमतीनगर क्षेत्र में कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे से बाएं पत्रकारपुरम की ओर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. ये वाहन दयाल पैराडाइज से हुसड़िया चौराहा होकर जा सकेंगे वहीं नीलकंठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक भी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.  


- हजरतगंज क्षेत्र में चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से डीएम आवास होते हुए जा सकेंगे. इस दौरान बीच में रुकने की मनाही होगी, ये रास्ता नॉल स्टॉप रहेगा. जबकि लीला सिनेमा रोड से वाहन बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से दाएं डनलप तिराहे से सहारा मॉल की तरफ से होते हुए जा सकेंगे. सिकंदरबाग से वाहन सहारागंज मोड़ और बैंक ऑफ इंडिया होते हुए सहारागंज मोड़ से चिरैयाझील होते हुए जा सकेंगे. 


- हज़रतगंज के परिवर्तन चौक से आने वाले वाहन केडी सिंह बाबू स्टेडियम मोड़ से निकल सकेंगे. हजरतगंज बाजार के लिए आने वाले वाहन सरोजिनी नायडू पार्क में खड़े किए जा सकेंगे. लालबाग चौराहे की बात की जाए तो मेफेयर तिराहे से आने वाले वाहन लालबाग से वाल्मीकि तिराहे होकर केडी सिंह स्टेडियम के रास्ते से जा सकते हैं, 


पुलिस ने ट्रैफिक को देखते हुए लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में वाहनों को नहीं ले जाने की अपील की है. जहां मेट्रो की कनेक्टिविटी है वहाँ लोगों से निजी गाड़ियाँ नहीं लाने को कहा गया है. वाहनों को बाजारों से दूर खड़ा करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही दुकानदारों से अपील की गई है कि वो अपना सामान उतारने और चढ़ाने का काम रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच करें. 


कौन है आदेश जिससे लखनऊ के मोहित पांडे का हुआ था झगड़ा, अब मचा है सियासी बवाल