Lucknow Traffic Update For Tomorrow: शपथ ग्रहण के चलते कल शहर में रहेगी गहमगहमी, इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन, देखें टाइमिंग
Traffic Update Lucknow: योगी आदित्यनाथ कल लखनऊ में अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे. इस दौरान इकाना स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी.
Traffic Diversion In Lucknow For Tomorrow: लखनऊ शहर में कल शुक्रवार सुबह से इकाना (Ekana) इंटरनेशनल स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं शहर में भीड़भाड़ को देखते हुए कल सुबह से शपथ ग्रहण के अंत तक प्रमुख ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रहेगा.
पुलिस ने बुधवार को कहा कि स्टेडियम के आसपास के भवनों की छतों पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. लखनऊ के पुलिस आयुक्त (सीपी), डीके ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को भारी वाहनों के लिए सुबह 7 बजे से और छोटे वाहनों के लिए सुबह 9 बजे से कार्यक्रम के अंत तक ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रहेगा.
इन रूट्स के जरिए डायवर्ट किए जाएंगे भारी वाहन
प्रभावी अवधि के दौरान शहीद पथ पर भारी वाहनों की अनुमति नहीं होगी और इस यातायात को कानपुर रोड, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, हरदोई रोड, सीतापुर रोड और अयोध्या रोड से अलग-अलग रूटों की ओर डायवर्ट किया जाएगा. शहीद पथ पर छोटे वाहनों को अनुमति दी जाएगी, लेकिन डायवर्जन के समय इकाना स्टेडियम के पास उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी. सीपी ने कहा कि वीवीआईपी आवाजाही के दौरान छोटे वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा.
दर्शकों के वाहनों को स्टेडियम के बाहर किया जाएगा पार्क
उन्होंने कहा कि इकाना स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात की अनुमति नहीं होगी और केवल दर्शकों के वाहनों को ही स्टेडियम की ओर जाने की अनुमति होगी. दर्शकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम के सामने की गई है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम परिसर में केवल वीवीआईपी वाहनों को अनुमति दी जाएगी जबकि अन्य वाहनों को स्टेडियम के सामने की जमीन पर खड़ा किया जाएगा.