Lucknow News: 15 अगस्त को लेकर पूरे देश में तैयारी जोरों पर चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां लगातार जारी हैं. इस दौरान लखनऊ में पूरा शहर सुबह 9:15 बजे 52 सेकेण्ड के लिये थम जायेगा तथा शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल हो जाएंगे. जिस दौरान ये सिगनल रेड होंगे उन 52 सेकंड में सभी लोग एक साथ राष्ट्रगान करेंगे. एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झंडारोहन कर विधान भवन पर राष्ट्रगान करेंगे, वहीं पूरा लखनऊ जहां रहेगा, वहीं रुककर राष्ट्रगान करेगा.
इस राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे शहर में LED स्क्रीन, पब्लिक अनांउसमेंट सिस्टम व स्मार्ट सिटी में लगे ITMS के जरिये कराया जायेगा. इस मामले में जानकारी देते हुए लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा विधान भवन पर सुबह 09ः15 बजे झण्डा रोहण के तुरंत बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा.
Allahabad High Court: कॉलेजियम ने इलाहाबाद HC में नौ स्थायी न्यायाधीशों के लिए नामों की सिफारिश की
राष्ट्रगान के बाद शुरू होगा ट्रैफिक
प्रातः 9:15 बजे 52 सेकेण्ड के लिये पूरा शहर थम जायेगा तथा शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल होगा. इसके लिये 05 मिनट पूर्व सायरन बजाया जायेगा. इस राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे शहर में होगा होगा.उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा शहर के हर एक चौराहे पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा. एक मिनट पूर्व यातायात रोक दिया जायेगा तथा राष्ट्रगान के बाद फिर से यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया जायेगा.
वहीं 15 अगस्त के मौके पर लखनऊ के सिनेमाघरों में मुफ्त राष्ट्रभक्ति वाली फिल्म भी दिखाई जाएगी. जिन 15 मल्टीप्लेक्सों को चुना गया है उन मल्टीप्लेक्सो की कुल क्षमता 2598 लोगों की है . इन मल्टीप्लेक्स में लोगों को फाइटर फिल्म दिखाए जाने का निर्देश डीएम सूर्यपाल गंगवार द्वारा दिया गया है.