Indian Railway News: भारतीय रेल ने लखनऊ मंडल के तहत आने वाली 41 ट्रेनों के तीन मार्च तक रद्द रहने की सूचना दी. रेलवे (Railway) की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लखनऊ मंडल (Lucknow Zone) के तहत आने वाली 41 ट्रेनें तीन मार्च तक रद्द रहेंगी. इसके साथ ही कहा गया है कि लगभग 24 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा, जबकि कुछ अन्य ट्रेनों (Trains) को री-शेड्यूल किया जाएगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
भारतीय रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत आने वाली 41 ट्रेनें तीन मार्च तक रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों में लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस भी शामिल है. ये वह ट्रेन हैं, जो लगातार 3 मार्च तक रद्द रहेंगी. इसके अलावा बाकी ट्रेनों को आवश्यकता के मुताबिक जब-जब रूट पर काम होगा, तो उसे रद्द किया जाएगा.
24 अन्य ट्रेनों को किया जाएगा डायवर्ट
रेलवे की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 41 ट्रेनों के रद्द करने के साथ ही गभग 24 अन्य ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा, जबकि कुछ अन्य को री-शेड्यूल किया जाएगा. हालांकि, जिन ट्रोनों को री-शेड्यूल किया जाएगा, उसकी जानकारी रेलवे की ओर से दी गई विज्ञप्ति में नहीं दी गई है.
इसलिए ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने और रूट डायवर्ट किजाने के साथ ही बताया है कि डालीगंज-बादशाहनगर-गोमती नगर-मल्हौर मार्ग पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों और पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के तहत मल्हौर में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है.
काम पूरा होने तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि यह आदेश 3 मार्च तक या कार्य पूरा होने तक प्रभावी रहेगा. सीपीआरओ ने कहा कि कुछ ट्रेनें 3 मार्च तक पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि अन्य ट्रेनें कुछ विशेष दिनों में रद्द रहेंगी. लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस उन ट्रेनों में शामिल हैं, जिन्हें तीन मार्च तक रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: जल्द 40 डिग्री तक जाएगा पारा, फसलों को हो सकता है नुकसान, जानिए आज यूपी में मौसम का हाल