लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर लोगों को यातायात नियमों के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का पाठ पढ़ाने के लिए किन्नर सड़कों पर उतरे हैं. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज समेत तमाम चौराहों पर मंगलवार को किन्नरों की टोली ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ कोरोना से बचाव का पाठ अपने ही अंदाज में पढ़ाया.
हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का पढ़ाया पाठ
लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर पीली साड़ी पहने हुए, अपने ही अंदाज में मास्क पहनने की अपील करते ये किन्नर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. परिवहन विभाग की मदद से लखनऊ की सड़कों पर जागरूक अभियान भी चलाया गया. राजधानी के सभी प्रमुख चौराहों, आलमबाग, पॉलिटेक्निक जैसे चौराहों पर जाकर किन्नरों की इस टोली ने लोगों से कोरोना से बचाव अपील की. इतना ही नहीं किन्नरों ने अपने ही अंदाज में लाउडस्पीकर से लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का पाठ भी पढ़ाया.
क्या कहते हैं आंकड़े
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,274 नये मामले सामने आये जबकि 2,032 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. राज्य के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कुल 1,60,232 नमूनों की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक कुल 1,82,92,131 नमूनों की जांच की जा चुकी है .उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,274 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 4,99,507 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: