Lucknow News: 'कार्यकर्ताओं की नहीं सुनतीं SDM...', केंद्रीय मंत्री के बेटे का पिता के सामने छलका दर्द
UP News: सांसद चौपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मीनाक्षी पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के बेटे ने भी पिता से एस़डीएम की शिकायत की.
![Lucknow News: 'कार्यकर्ताओं की नहीं सुनतीं SDM...', केंद्रीय मंत्री के बेटे का पिता के सामने छलका दर्द Lucknow union minister Kaushal Kishore son says SDM Minakshi Pandey does not listen to BJP workers ANN Lucknow News: 'कार्यकर्ताओं की नहीं सुनतीं SDM...', केंद्रीय मंत्री के बेटे का पिता के सामने छलका दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/5140ed1c7933054113006e7a01310c5b1703162738510211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: मोहनलालगंज सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के सामने अजीबोगरीब मामला सामने आया. गुरुवार को बेटे ने अपनी ही सरकार की पोल खोल दी. मंत्री पिता से बेटे ने एसडीएम मीनाक्षी पांडेय की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम कोई बात नहीं सुनती हैं. जनता का काम करने में भी आनाकानी करती हैं. शिकायत करने पर गलत व्यवहार करती हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जनता की समस्याओं को केंद्रीय मंत्री के सामने रखा.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के सामने छलका बेटे का दर्द
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे ने कहा कि 'एसडीएम मीनाक्षी पांडेय फोन नहीं उठाती हैं. समस्या लेकर जाने पर एसडीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं को कमरे से निकलने का फरमान सुना देती हैं. केंद्रीय मंत्री के बेटे ने सीधा आरोप लगाया कि एसडीएम मीनाक्षी पांडेय सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में बाधा बन रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं करती हैं. बता दें कि मलिहाबाद तहसील में सांसद चौपाल आयोजित का आयोजन किया गया था. सांसद चौपाल में शामिल होने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर पहुंचे हुए थे.
एसडीएम पर लगाया कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप
केंद्रीय मंत्री के बेटे बीजेपी अनसूचित जाति मोर्चा में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं. विकास ने कहा कि एसडीएम मीनाक्षी पांडेय संपर्क करने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर तवज्जो नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को भगा दिया जाता है. एसडीएम मीनाक्षी पांडेय प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने में रुकावट बन रही हैं. एसडीएम के रवैयै से आहत विकास ने बीजेपी सरकार की तुलना पिछली सरकारों से कर दी. उन्होंने कहा कि इससे अच्छी स्थिति पिछली सरकारों में हुआ करती थी. पिछली सरकारों में धरना प्रदर्शन से काम बन जाता था. अब मौजूदा स्थिति में धरना नहीं दे सकते. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पिता के सामने एसडीएम पर जमकर हमला बोला.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)