Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (Lucknow University Administration) ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब छात्रा रात दस बजे के बाद न तो छात्रावास से बाहर जा पाएंगे और न ही अंदर आ पाएंगे. विश्विद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी कर रात 10 बजे के बाद छात्रावास में छात्रों के आने-जाने पर रोक लगा दिया है.
इसकी सूचना 17 दिसंबर यानी शनिवार को जारी कर दी गई. बता दें कि विश्वविद्यालय में पहले भी ऐसा नियम था लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं कराया जा रहा था. एक दिन पहले हुई छात्रों के बीच मारपीट और पुलिस के व्यवहार को लेकर हंगामे के बाद यह फैसला लिया गया है.
क्या कहा गया है आदेश में
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि, लखनऊ विश्वविद्यालय के उभय परिसर के सभी छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि रात 10 बजे के बाद छात्रावास के बाहर आना जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. अगर कोई छात्र-छात्रा इस नियम का उल्लंघन करता है तो उस छात्र-छात्रा पर विश्वविद्यालय नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.
हुआ था जमकर हंगामा
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यह मारपीट शुक्रवार और शनिवार की रात छात्रावास के छात्रों के बीच हुई थी. यह घटना रात दो बजे के आसपास हुई. विश्ववद्यालय में जमकर हंगामा हुआ था और छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए थे. आरोप है कि रात में चाय पीने निकले छात्रों को पुलिस ने पीट दिया.
इसके बाद छात्र काफी संख्या में इकट्ठे होकर नारे लगाते हुए हसनगंज थाने पहुंच गए. इससे नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया. काफी बवाल के बाद मामला शांत हो पाया. इस बीच जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच भी झड़प हो गई.