Admission Alert: नेशनल पीजी कॉलेज ने कोर्स वार काउंसलिंग की तिथि की जारी, फटाफट करें चेक
UP News: नेशनल पीजी कॉलेज में अभी ऑनलाइन आवेदन जारी है जो कि 3 जुलाई तक चलेगा और उसी दिन प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया जाएगा. 4 और 5 जुलाई को विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा.
![Admission Alert: नेशनल पीजी कॉलेज ने कोर्स वार काउंसलिंग की तिथि की जारी, फटाफट करें चेक Lucknow University Admission Alert National PG College counseling date released ann Admission Alert: नेशनल पीजी कॉलेज ने कोर्स वार काउंसलिंग की तिथि की जारी, फटाफट करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/e76fd6fab9b886255d799e97c0ed12761719047603622584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध एकमात्र ऑटोनामस कॉलेज में 11 जुलाई से काउंसलिंग की शुरुआत हो जाएगी. यहां पहले स्नातक की प्रवेश परीक्षा जून महीने में होने वाली थी लेकिन अब ये परीक्षा टल करके जुलाई में हो गई हैं. 8 जुलाई से शुरु होने वाली स्नातक प्रवेश परीक्षाओं की काउंसलिंग का कार्यक्रम कॉलेज ने तय कर दिया गया है. नेशनल पीजी कॉलेज में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक काउंसलिंग होगी. नेशनल पीजी कॉलेज में अभी ऑनलाइन आवेदन जारी है.
नेशनल पीजी कॉलेज ने कोर्स वार काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है. BA की काउंसलिंग 11 से 13 जुलाई के बीच में होगी, BCom की काउंसलिंग 15 से 17 जुलाई के बीच में होगी, BSc जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री की काउंसलिंग 19 जुलाई को होगी, BSc PCM की काउंसलिंग 20 जुलाई को होगी, BCom Hons की काउंसलिंग 22 और 23 जुलाई को होगी. BA Journalism and Mass communication की काउंसलिंग 22 और 23 जुलाई को होगी. BBA की काउंसलिंग 25 और 26 जुलाई को होगी. BCA की काउंसलिंग 27 और 29 जुलाई को होगी. B.Voc इन सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग की काउंसलिंग 30 जुलाई को होगी. B.Voc इन बैंकिंग एंड फाइनेंस की काउंसलिंग 31 जुलाई को होगी.
3 जुलाई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
नेशनल पीजी कॉलेज में अभी ऑनलाइन आवेदन जारी है जो कि 3 जुलाई तक चलेगा और उसी दिन प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया जाएगा. इसको अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों का आवेदन 3 जुलाई तक रह जाएगा. उनको 4 और 5 जुलाई को विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका कॉलेज दे रहा है. कॉलेज में प्रवेश परीक्षाएं 8, 9 और 10 जुलाई को होंगी. इसके बाद 11 जुलाई से काउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी जिसका समय सुबह 10:00 बजे के लेकर शाम 4:00 बजे तक रहेगा. अभ्यर्थी निर्धिरत समय में कॉलेज पहुंचकर एडमिशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मायावती के साथ लौटेंगे ये नेता? बसपा में नई रणनीति पर काम करेंगे भतीजे आकाश आनंद!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)