Afghan Crisis:लखनऊ विश्वविद्यालय ने की अफगान छात्रों के लिए पहल, तनाव दूर करने के लिए शुरू की जाएंगी योगा क्लासेस
Afghan Crisis: अफगानिस्तान के तकरीबन 60 छात्र लखनऊ विश्विद्यालय में पढ़ते हैं. ये सभी अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर परेशान हैं. हालांकि, कुलपति ने इन छात्रों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.
Afghan Crisis: अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए यहां लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे तमाम अफगानी छात्र-छात्राएं अपने परिवार के प्रति फिक्रमंद हैं. छात्र-छात्राओं का मनोबल भी गिरा है, जिसका असर पढ़ाई पर पड़ रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र-छात्राओं को मानसिक संबल देने के लिए पहल की है. कुलपति ने अफगानिस्तान के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. कुलपति ने छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
मानसिक तनाव को कम करने के लिए शुरू होंगी योगा क्लासेस
अफगानिस्तान में रह रहे उनके परिवारीजनों के बारे में पूछा. कुलपति ने कहा कि, अफगानिस्तान के करीब 60 छात्र-छात्राएं यहां लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी व अन्य कोर्स कर रहे हैं. इन छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. उनका मानसिक संबल बनाए रखने के लिए हॉस्टल में ही योगा की क्लासेस शुरू की जाएंगी. इसके अलावा विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे उनका दिमाग रचनात्मक कार्यों में लगा रहे.
छात्रा को दिया नौकरी देने का भरोसा
एक छात्रा ने भविष्य के बारे में चिंता व्यक्त की, जिस पर कुलपति ने उसे पत्रकारिता विभाग में ही काम दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं अफगानिस्तान वापस जाना चाहते हैं, उनके वीजा के लिए एंबेसी से संपर्क किया जाएगा. इस बीच छात्र-छात्राओं ने एबीपी गंगा से अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें.
Ayodhya : हनुमानगढ़ी के इस कदम से पटना के महावीर मंदिर पर तेज हुई वर्चस्व की जंग