लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) के अल्पसंख्यक कॉलेजों (Minority Colleges) में इस बार अलग से बीएड (B.Ed) की काउंसलिंग कराई जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया आज यानी 16 नवंबर 2021 से आरंभ होगी. ये बीएड कोर्स में एडमिशन का आखिरी चरण है. यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी है. ऐसा पहली बार होगा जब माइनॉरिटी कॉलेजेस के लिए अलग से बीएड काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने स्टैट रैंक पाई है और किसी कारण से उन्हें अब तक सीट एलॉट नहीं हुई है वे इस काउंसलिंग के माध्यम से बीएड में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2021 है.
क्या कहना है अधिकारियों का –
माइनॉरिटी कॉलेजेस में अलग से बीएड काउंसलिंग के संबंध में बात करते हुए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बीएड की स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो. अमिता बाजपेयी ने कहा कि कई बार माइनॉरिटी कॉलेजेस अपना खुद का एग्जाम कंडक्ट नहीं कराते. इसके बजाय वे ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में बैठे कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट से सेलेक्शन करते हैं. इसके बाद इन चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट वैरीफिकेशन के लिए भेजते हैं.
बहुत समय लेती है ये प्रक्रिया –
प्रो. बाजपेयी का कहना है कि जिस तरह माइनॉरिटी कॉलेज स्टूडेंट्स का सेलेक्शन करते हैं, ये प्रक्रिया बहुत समय लेती है. इसलिए इस बार सेपरेट काउंसलिंग आयोजित करायी जा रही है. हालांकि अल्पसंख्यक कॉलेजों को ये चुनाव करने की आजादी है जरूरी नहीं है कि वे ऐसे ही अपनी सीटें भरें. वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन हुआ था लेकिन अभी तक सीट एलॉट नहीं हुई वे आवेदन कर सकते हैं. इन सीट्स पर डायरेक्ट एडमिशन के लिए कैंडिडेट को 750 रुपए काउंसलिंग फीस देनी होगी. लखनऊ यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार कैंडिडेट्स को सीट एलॉट होगी.
यह भी पढ़ें: