Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार से भारी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने शुक्रवार को होने वाली अपनी सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया है. भारी बारिश और जगह-जगह हुए जलभराव को देखते हुए डीएम ने यह आदेश दिया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने क्या कहा है
लखनऊ विश्वविद्यालय ने शहर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए शुक्रवार को दोनों पाली में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को स्थगित की गई परीक्षाओं नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.लखनऊ विश्वविद्यालय में इन दिनों ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं. शुक्रवार से एमए मनोविज्ञान, बीकॉम आनर्स, बीबीए टूरिज्म, एमए संस्कृत, एमए एजुकेशन, एमए समाजशास्त्र (ओल्ड कोर्स) और अन्य विषयों की परीक्षा भी शुरू होनी थीं.
सभी तरह के शिक्षण संस्थान हुए बंद
वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार तड़के पौने चार बजे नगर आयुक्त से मिली सूचना के आधार पर 16 सितंबर को सभी बोर्ड्स के बारहवीं तक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी,गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने विद्यालयों को वाट्सएप आदि के जरिए अभिभावकों को तत्काल यह जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. लखनऊ के कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब ने भी लखनऊ जिले के सभी तरह के कलों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया गया था.इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.लखनऊ में गुरुवार को 48 एमएम बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढें
Lucknow School Closed: लखनऊ में बारिश का कहर, स्कूल और ऑफिस किए गए बंद, दीवार गिरने से 9 की मौत