Lucknow University PG Admissions 2022 Entrance Exam Schedule Changed: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) के पीजी कोर्सेस में एडमिशन (Lucknow University PG Admissions 2022) के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम (Lucknow University PG Entrance Exam 2022 Schedule) के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है. अब एग्जाम तय तारीखों पर न होकर नई डेट्स पर आयोजित होगा. यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश परीक्षा (Lucknow University PG Entrance Exam Dates 2022) का आयोजन अब 10 सितंबर से 17 सितंबर 2022 के बीच किया जाएगा. इनके लिए एडमिट कार्ड (Lucknow University PG Entrance Exam Admit Card 2022) आज यानी 06 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को जारी होंगे.


वेबसाइट से पाएं डिटेल में जानकारी -


वे कैंडिडेट्स जो लखनऊ यूनिवर्सिटी की पीजी प्रवेश परीक्षा (Lucknow University PG Entrance Exam 2022 Schedule) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्‍ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – lko.univ.ac.in


इनका शेड्यूल घोषित होना अभी बाकी –


लखनऊ यूनिवर्सिटी को अभी भी इन परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित करना बाकी है - आचार्य, अरबी, अरब संस्कृति, व्यापार अर्थशास्त्र, फ्रेंच, ज्योतिष पश्चिमी / समग्र इतिहास, दर्शनशास्त्र, सार्वजनिक नीति और शासन, उर्दू, महिला अध्ययन, जनसंख्या अध्ययन, मास कॉम में एमएससी, अक्षय ऊर्जा, एमए / एमएससी योग.


इस तारीख पर होगी यूजीईटी परीक्षा 2022 –


बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 2021-22 पीएचडी परीक्षा के लिए एढमिट कार्ड 02 सितंबर 2022 के दिन जारी कर दिए हैं. इसके लिए प्रवेश परीक्षा 06 और 07 सितंबर 2022 को आयोजित होगी. वहीं अंडर ग्रेजुएट क्लासेस में एडमिशन के लिए यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त से 04 सितंबर 2022 के बीच किया जाएगा. ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें:


Bihar BCECEB Recruitment 2022: बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट में निकले बंपर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें मौका छूट न जाए


Dayal Singh College Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, भरे जाएंगे इतने पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI