Lucknow University : लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्सेज में प्रवेश को लेकर 38 कोर्सेज में सीट आवंटन जारी कर दिया गया है. जो भी अभ्यर्थी इन कोर्सेस के लिए अप्लाई किए थे वह अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर सीट आवंटन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जो भी अभ्यर्थी चयन सूची में शामिल है उनको 29 अगस्त रात 12:00 बजे तक सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करना होगा , यह शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा हो जाएगा.


जिन 38 कोर्स में सीट आवंटन हुआ है उसमें 9 पीजी कोर्स में तीसरा सीट आवंटन है और 20 कोर्स में चौथा सीट आवंटन जारी किया गया है, वहीं कुछ में पहला - दूसरा सीट आवंटन भी जारी हुआ है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक अभ्यर्थियों को यह सीट आवंटन उनके द्वारा भरी गई चॉइस फिलिंग के आधार पर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, जबकि परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में चल रही है.


Lucknow के इन इलाकों में 7 घंटे नहीं रहेगी बिजली, 2 लाख से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा असर


इन 9 कोर्स में जारी हुआ तीसरा आवंटन
एमकॉम,  एमएससी स्टैटिसटिक्स,  एमएससी जूलॉजी, एमकॉम अप्लाइड इकोनॉमिक्स,  बीलिब.एससी, एलएलबी, एलएलएम , एमए एजुकेशन, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन हैं.


इन कोर्सों में जारी हुआ है चौथा सीट आवंटन 
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, बायोकेमेस्ट्री, गणित, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री , फिजिक्स, फूड प्रोसेसिंग, जियोलॉजी, एमए अंग्रेजी, फॉरेंसिक साइंस, हिंदी, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी, जर्नलिज्म, सोशल वर्क और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्सेज हैं.


30 अगस्त तक कर सकते हैं हॉस्टल के लिए आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल आवंटन के लिए 30 अगस्त तक एचएमएस पोर्टल (www.luhostel.in) पर आवेदन करने का समय दिया गया है , जो भी छात्र हॉस्टल लेने के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं उन्हें पंजीकरण के लिए ₹50 का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा.