Lucknow University UG Entrance Exams 2022 Dates Declared: लखनऊ विश्विविद्यालय (Lucknow University) ने साल 2022-23 की स्नातक प्रवेश परीक्षाओं (Lucknow University UG Entrance Exam Dates) की तारीख जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक यूजी प्रवेश परीक्षाएं 22 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएंगी. ये भी जान लें कि अभी लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इन कोर्सेज के लिए 12 अगस्त 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई गई है.
सात दिन तक चलेंगे एग्जाम –
लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं (Lucknow University Under Graduate Entrance Exams 2022) कुल सात दिनों तक चलेंगी. इनमें बीएससी एग्रीकल्चर को छोड़कर बाकी सभी विषयों की परीक्षा एक दिन में दो पालियों में आयोजित होगी.
यहां देखें परीक्षा शेड्यूल –
बीएससी एग्रीकल्चर परीक्षा की तारीख – 22 अगस्त 2022
बीजेएमसी परीक्षा की तारीख - 23 अगस्त 2022
बीवीए, बीएफ परीक्षा की तारीख – 23 अगस्त 2022
बीएलएड परीक्षा की तारीख – 24 अगस्त 2022
बीएससी बायोलॉजी परीक्षा की तारीख – 24 अगस्त 2022
डीफार्मा परीक्षा की तारीख – 25 अगस्त 2022
बीए परीक्षा की तारीख – 25 अगस्त 2022
बीसीए परीक्षा की तारीख – 26 अगस्त 2022
बीएससी मैथेमैटिक्स परीक्षा की तारीख – 26 अगस्त 2022
एलएलबी (पांच वर्ष) परीक्षा की तारीख – 27 अगस्त 2022
बीबीए परीक्षा की तारीख – 27 अगस्त 2022
बीकॉम परीक्षा की तारीख – 28 अगस्त 2022
बीकॉम ऑनर्स परीक्षा की तारीख – 28 अगस्त 2022
इस तारीख से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड –
यूनिवर्सिटी की अंडर ग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर पाने वाले कैंडिडेट्स 18 अगस्त 2022 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्नातक की कुल 4457 सीटों के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा है.
ऐसा होगा एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न –
इस प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम कुल 90 मिनट का होगा जिसमें टोटल 100 प्रश्न आएंगे. हर प्रश्न दो अंकों का होगा और एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं है.
यह भी पढ़ें: