Lucknow University Even Semester Exams 2022 Schedule Released: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने कई अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं (Lucknow University Exam Schedule 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये शेड्यूल इवेन सेमेस्टर (LU Even Semester Exams 2022 Schedule) के लिए जारी हुआ है. एलयू ने बीए-बीएससी योग, एमएससी कंप्यूटर साइंस के साथ ही अन्य सम सेमेस्टर परीक्षाओं का एग्जाम शेड्यूल रिलीज कर दिया है. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक बीए-बीएससी योग विषय की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 19 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित होगी. परीक्षा की टाइमिंग रहेगी दोपहर में दो से पांच की. जहां तक सेंटर की बात है तो ये एग्जाम न्यू कैम्पस में आयोजित किया जाएगा.
अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल क्या है –
बीए-बीएससी योग विषय की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 21 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित होगी. एग्जाम सुबह की पाली में 9 से 12 बजे के बीच लिया जाएगा. इसी तरह एमएससी कंप्यूटर साइंस दूसरे सेमेस्टर का एग्जाम 08 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित होगा. ये परीक्षा दोपहर में दो से पांच की पाली में आयोजित की जाएगी.
किस डेट पर कौन सा एग्जाम –
- इसी तरह 08 अक्टूबर को एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम, 10 अक्टूबर को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, 12 को कम्पाइर डिजाइन, 14 अक्टूबर को इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी और 17 अक्टूबर को एडवांस वेब टेक्नोलॉजी की परीक्षा होगी.
- एमए-एमएससी योग दूसरे सेमेस्टर का एग्जाम 10 अक्टूबर से शुरू होकर 22 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. इसी क्लास की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 14 अक्टूबर तक सुबह नौ से बारह की पाली में आयोजित होगी.
- एमए ह्यूमन कांशसनेंस एंड योगिक साइंस चौथे सेमेस्टर का एग्जाम 8 से 14 अक्टूबर तक सुबह नौ से बारह की पाली में आयोजित होगा. पीजी डिप्लोमा नैचुरोपैथी साइंस एंड योग साइंस दूसरे सेमेस्ट की परीक्षा 8 से 17 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI