लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कल यानी 15 जनवरी 2022 से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इस बाबत यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए फिलहाल लखनऊ यूनिवर्सिटी की 15 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं. अब परीक्षाएं कब आयोजित होंगी फिलहाल इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.


यूनिवर्सिटी ने ये भी कहा है कि कुछ समय में परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है. छात्रों से निवेदन है कि वे ताजा जानकारी पाने के लिए समय-समय पर लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें, जिसका पता ये है – lkouniv.ac.in


कई स्टूडेंट्स हैं कोरोना के शिकार –


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ यूनिवर्सिटी में करीब 50 छात्र कोरोना पॉजिटिव हैं. इस स्थिति को देखते हुए वहां पर कैम्पस भी बंद कर दिया गया है और अब सेमेस्टर एग्जाम्स कैंसिल कर दिए गए हैं.


बता दें अभी कल ही यूनिवर्सिटी ने पहले सेमेस्टर के छात्रों से हॉस्टल खाली करने के लिए कहा था और घर से ही ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने का आग्रह किया था.


जल्द होगी नई तारीखों की घोषणा –


दिसंबर सेमेस्टर परीक्षाएं कैंसिल होने के बाद जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जा सकती है. ये बहुत हद तक कोरोना केसेस पर निर्भर करेगा और हालात नियंत्रित होने पर ही नई तारीखें घोषित की जाएंगी.


ये भी देखने वाली बात होगी कि आगे भी परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं या ऑफलाइन आयोजित करायी जाती हैं. बहुत सी जगहों पर छात्र वर्तमान माहौल को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग कर रहे हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी इस बारे में क्या फैसला लेती है कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. यहां देखें नोटिस


यह भी पढ़ें:


UPPCL Recruitment 2021-22: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


Delhi University Recruitment 2021-22: डीयू के राम लाल आनंद कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर चल रही हैं भर्तियां, अंतिम तारीख है पास जल्द करें अप्लाई