Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई आवेदन की डेट, अब छात्र 30 जून तक भर सकेंगे फॉर्म
UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब आवेदन की तिथि 30 जून तक कर दी है. पहले अंतिम तिथि 31 मई तक ही थी.
Lucknow University News: इंटर और ग्रेजुएशन की परीक्षाएं करने के बाद छात्र- छात्राएं कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक में दाखिले के लिए दौड़ लगा रहे हैं. बच्चे अपनी सहूलियत और इच्छा के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर आवेदन कर रहे हैं. छात्रों की सहूलियत को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक तक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है. पहले अभ्यर्थी 31 मई तक स्नातक के फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते थे पर 31 मई के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एक महीने के लिए ये तिथि बढ़ा दी है. अब 30 जून तक छात्र प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
यूनिवर्सिटी में यूजी स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रमों में 4250 सीटें हैं और पीजी स्तर पर अलग-अलग कोर्सेज में 5062 सीटें हैं. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी अलग-अलग डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी करा रही है. जिसमे बच्चे एडमिशन ले सकते हैं.जिन बच्चों को आवेदन करना है. वो लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर ही सभी पाठ्यक्रमों से जुड़ी जानकारी और शुल्क से जुड़ी हुई जरूरी जानकारियां उपलब्ध है.विश्वविद्यालय की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जहां समस्या आने पर बच्चे फोन कर सकते हैं . वह हेल्पलाइन नंबर है 0522- 4150500.
अब 30 मई तक आवेदन कर सकेंगे छात्र
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 29 मार्च और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7 अप्रैल से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन के अंतिम तिथि 10 जून तय की गई थी. पर बच्चों के हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन फार्म भरे जाने की तिथि बढ़ा दी है. अब 30 मई तक छात्र आवेदन कर सकते है. आपको बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने CUET में आवेदन नहीं किया है और वह लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना चाहते हैं. उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है फॉर्म भरने का.
ये भी पढ़ें: महोबा: पुलिस ने बरामद किया नकली नोटों का जखीरा, 15 लाख रुपए के नकली नोट जब्त