UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में अब महिला छात्रावास (Hostel) में रहने वाली छात्राएं रात 8 बजे के बाद परिसर से नहीं निकल पाएंगी. ऐसा विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले के कारण होने जा रहा है. छात्रों के लिए बाहर जाने का समय निर्धारित किया गया है लेकिन उन्हें रात 10 बजे तक की छूट दी गई है. 


यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो.राकेश द्विवेदी ने नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा, 'लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी पुरुष छात्रावासों के छात्रों सूचित किया जाता है कि रात 10 बजे के बाद छात्रावास के बाहर आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसी तरह से छात्राओं को सूचित किया जाता है कि रात 8 बजे के बाद छात्रावास से बाहर आना-जाना प्रतिबंधित है. इस प्रकार सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि मौजूदा व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करें. यदि कोई निर्धारित व्यवस्था का उल्लंघन करता हुआ पाए जाते हैं उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.'


कैंटीन में पार्टी पर भी रोक लगा चुका है प्रशासन


पिछले दिनों यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंटीन में पार्टी मनाने पर रोक लगा दी थी. बताया गया था कि आने दिन होने वाली लड़ाइयों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. इसके अलावा कैंटीन के बाहर दोपहिया और चार-पहिया वाहन लगाने पर भी रोक लगा दी गई थी. प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी की ओर से जारी बयान में कहा गया था, 'ऐसा संज्ञान में आया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर संचालित कैंटीनों में कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा अक्सर जन्मदिन या अन्य पार्टियां आयोजित की जाती हैं. इसमें आए दिन वाद-विवाद और मारपीट घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. इसलिए यूनिवर्सिटी परिसर में पठन-पाठन का कार्य, शांति और सुव्यवस्था प्रभावित होती है. जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होती है.' 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: कांग्रेस नेता का स्मृति ईरानी पर विवादित बयान, कहा- 'अमेठी में लटके झटके दिखाने आती हैं और...'