लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू, जानें- क्या हैं स्टूडेंट्स की समस्याएं
लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गईं. गोरखपुर, श्रावस्ती समेत अन्य जगहों से आने वाले स्टूडेंट्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ, शैलेष अरोड़ा: तमाम विरोध के बीच सोमवार से लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गईं. हालांकि, कोरोना काल को देखते हुए इस बार परीक्षा के पैटर्न में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे परीक्षाएं जल्द खत्म हों. वहीं, बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पहला बदलाव इस बार परीक्षाओं में दो सबसे बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहला ये की इस बार जिन विषयों के 3 पेपर अलग-अलग होते थे उनको मर्ज करके एक साथ कराया जा रहा है. साथ ही परीक्षा का समय भी 3 की जगह 2 घंटे कर दिया है. यानी पहले जो 3 पेपर मिलाकर 3 दिन में और 9 घंटे में होते थे वो अब एक दिन में सिर्फ 2 घंटे में हो रहे हैं.
दूसरा बदलाव दूसरा बदलाव पेपर के प्रश्नों में है, क्योंकि 9 घंटे के पेपर को सिर्फ 2 घंटे में कराया जा रहा है इसलिए लंबे-लंबे लिखित उत्तर वाले प्रश्नों की जगह इस बार मल्टीप्ल चॉइस प्रश्नों पर आधारित पेपर है. यानी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में 4 विकल्प वाले प्रश्न आते हैं ठीक वैसे ही. इसके अलावा प्रत्येक पेपर में 50 में से छात्र-छात्राओं को सिर्फ 25 प्रश्नों का ही जवाब देना है. कुल मिलाकर स्टूडेंट्स के अनुसार परीक्षाएं बहुत ही सरल कर दी हैं.
स्टूडेंट्स को हो रही है परेशानी गोरखपुर, श्रावस्ती समेत अन्य जगहों से आने वाले स्टूडेंट्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर से वो जिनके पास यूनिवर्सिटी हॉस्टल की सुविधा नहीं है. कोरोना के चलते काम लोग ही किराए पर कमरा दे रहे हैं और इसके लिए ऊंचा किराया वसूल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: