लखनऊ. कोरोना काल के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं समय से पूरी नहीं हो पायी थीं. रविवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत सात सितंबर से विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरु होंगी. और 26 सितंबर को सभी परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगीं. यही नहीं, ये सभी परीक्षाएं यूजीसी गाइडलाइंस के दिशा-निर्देश के तहत कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये कराई जाएंगी.



आपको बता दें कि केंद्र सरकार का फैसला है कि अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा देनी ही होगी. उसे लेकर UGC ने गाइडलाइन्स और फिर राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था कि अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं करायी जाएं. इसी आधार पर यूनवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. अंतिम वर्ष के अलावा कोरोना काल के चलते बाकी सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रोमोट किया जा रहा है.


इससे पहले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने भी अपना परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है.


ये भी पढ़ें.


संशोधित आर्म्स एक्ट के तहत बस्ती में शस्त्र लाइसेंस धारकों में हड़कंप, दो से अधिक लाइसेंस रखने वालों को नोटिस