IT College Lucknow Entrance Exam 2022 Dates Changed: आईटी कॉलेज लखनऊ  (IT College Lucknow) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (IT College Lucknow UG Entrance Exams 2022) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वालें एंट्रेंस एग्जाम की डेट्स में तब्दीली की जाएगी. अब परीक्षा पुराने शेड्यूल पर आयोजित नहीं होगी. दरअसल जिन तारीखों पर आईटी कॉलेज की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होनी थी उन्हीं तारीखों पर लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की दो विषयों की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. इस वजह से आईटी कॉलेज ने एंट्रेंस एग्जाम की डेट्स चेंज करने का फैसला किया है.


कौन से एग्जाम हैं एक ही दिन –


बता दें कि आईटी कॉलेज की विभिन्न यूजी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 और 7 अगस्त 2022 के दिन होना था. अब इसी दिन लखनऊ यूनिवर्सिटी की राष्ट्र गौरव और एनवायरमेंट स्टडीज विषय की परीक्षा आयोजित हो रही है. इसी कारण से आईटी कॉलेज ने परीक्षा की तारीखें बदलने की घोषणा की है.


नई तारीखों की घोषणा जल्द –


अभी कॉलेज द्वारा नई परीक्षा तारीखों की घोषणा नहीं कि गई है केवल इतना साफ किया गया है कि उसी तारीख पर लखनऊ यूनिवर्सिटी की राष्ट्र गौरव विषय की परीक्षा होने से कॉलेज की परीक्षा तारीख बदली जाएगी. यहां के विभिन्न कोर्सेस के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 02 अगस्त 2022 है. यानी कल के पहले अप्लाई कर दें.


महिला कॉलेज में ऐसे होगा एडमिशन –


महिला कॉलेज में इस बार लखनऊ यूनिवर्सिटी की केंद्रीयकृत योजना के तहत एडमिशन लिए जाएंगे. यहां उपलब्ध सीटों पर काउंसलिंग के तहत एडमिशन किए जाएंगे साथ ही सीधे रजिस्ट्रेशन के आधार पर भी एडमिशन होंगे.


महामाया कॉलेज में होंगे डायरेक्ट एडमिशन –


इसी प्रकार महामाया राजकीय महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिले लिए जाएंगे. यहां पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 है. इस कॉलेज में छात्र सीधे प्रवेश ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2022: यूपी नेशनल हेल्थ मिशन में CHO पदों पर निकली भर्तियां, 5505 वैकेंसीज के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UTET 2022: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई