लखनऊ. उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अब पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकेंगे. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए अनूठी पहल की है. यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए कर्मयोगी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमा सकेंगे. छात्र यहां पार्ट टाइम जॉब के जरिए आय कर सकते हैं.


यूनिवर्सिटी के वीसी एके राय ने बताया "इस योजना के तहत छात्रों को एक दिन में दो घंटे के लिए काम दिया जाएगा. छात्रों को अधिकतम 50 दिनों के लिए रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें प्रति घंटे के हिसाब से 150 रुपये दिए जाएंगे." इस तरह छात्र 15 हजार रुपये कमा सकते हैं.





इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गया है. बड़ी संख्या में छात्र इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद हादसा: ठेकेदार अजय त्यागी का बड़ा खुलासा, अधिकारियों को दी थी 16 लाख की घूस


उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान, नेता प्रतिपक्ष को कहा 'बुढ़िया', सीएम रावत ने मांगी माफी