Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर केस दर्ज, काशी विश्वनाथ और संतों पर अभद्र टिप्पणी का आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है. उन पर काशी विश्वनाथ और संतों पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है.
![Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर केस दर्ज, काशी विश्वनाथ और संतों पर अभद्र टिप्पणी का आरोप lucknow university professor booked for his remark on kashi vishwanath and saints Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर केस दर्ज, काशी विश्वनाथ और संतों पर अभद्र टिप्पणी का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/37708b21a40f50c5dcedbd132e6e70ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow University Professor Booked: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के हिंदी विभाग के एक प्रोफेसर पर एक वीडियो में काशी विश्वनाथ और संतों पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. एलयू के छात्र अमन दुबे और लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) हॉस्टल के एक अन्य छात्र ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
दुबे ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रोफेसर को मंदिर और भारतीय संस्कृति के आधार संतों के खिलाफ गाली देते हुए सुना गया. छात्र दुबे ने आरोप लगाया, "उनके कृत्य से हिंदू छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुंची और उन्होंने विश्वविद्यालय के सद्भाव को बिगाड़ने का भी प्रयास किया. जब वीडियो लीक होने के बाद छात्रों द्वारा उनका विरोध किया गया, तो प्रोफेसर ने गुंडों को बुलाया जिन्होंने प्रदर्शनकारियों पर हमला करने का प्रयास किया.''
छात्रों ने की मामला दर्ज करने की अपील
छात्र ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इससे लखनऊ विश्वविद्यालय की छवि खराब हुई है. बकौल टाइम्स ऑफ इंडिया उन्होंने यह भी कहा, "इसलिए मैं पुलिस से इस संबंध में मामला दर्ज करने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं."
UP के राजनीतिक समीकरण बदलने का संकेत, चाचा Shivpal संग अखिलेश यादव की फोटो से चर्चा तेज
नार्थ जोन एडीसीपी ने कही ये बात
मामले को लेकर एडीसीपी, नॉर्थ जोन प्राची सिंह ने कहा कि प्रोफेसर पर धर्म, नस्ल, स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के आरोप में और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Lucknow की अदालत में Sapna Chaudhary का सरेंडर, कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)