Lucknow University: विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें आवेदन की अंतिम तारीख
लखनऊ यूनिवर्सिटी में विभिन्न 36 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. जानते हैं अंतिम तारीख.

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कुछ समय पहले विभिन्न 36 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत लेबोरेट्री इंस्ट्रक्टर, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, फोरमैन, ऑफिस असिस्टेंट, क्लर्क, स्टोर कीपर आदि पदो को भरा जाना है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो बगैर समय गवाए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें क्योंकि अंतिम तिथि नजदीक है. लखनऊ यूनिवर्सिटी के इन पदों पर आवेदन 01 नवंबर 2021 को बंद हो जाएंगे. ये आवेदन 13 अक्टूबर 2021 को आरंभ हुए थे.
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है जिसके लिए आपको लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – www.lkouniv.ac.in
वैकेंसी डिटेल –
लखनऊ यूनिवर्सिटी के रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत निकली इन वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है.
लेबोरेट्री इंस्ट्रक्टर – 19 पद
ऑफिस सुपरिटेंडेंट – 03 पद
फोरमैन – 01 पद
ऑफिस असिस्टेंट – 03 पद
एकाउंट्स क्लर्क/कैशियर – 01 पद
स्टोर कीपर – 02 पद
कंप्यूटर कम ऑफिस असिस्टेंट – 04 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट – 02 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट – 01 पद
शैक्षिक योग्यता –
लखनऊ यूनिवर्सिटी के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास सबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होने पर भी आवेदन किया जा सकता है.
सैलरी –
इन पदों की सैलरी पे स्केल 9300-34800 के आधार पर दी जाएगी. यानी आपको दस हजार से लेकर पैंतीस हजार तक सैलरी मिल सकती है.
चयन प्रक्रिया –
लखनऊ यूनिवर्सिटी के इन पदों की चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है पर ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन परीक्षा के आधार पर होगा.
आयु सीमा –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और 40 साल से ज्यादा आयु के कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर सकते. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

