Lucknow University B.Ed Admission 2021: उत्तर प्रदेश के बीएड (B.Ed) कॉलेजों से  हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल यहां के बीएड कॉलेजों में छात्र एडमिशन लेने में कोई इंटरेस्ट ही नहीं दिखा रहे हैं. इस वजह से लखनऊ यूनिवर्सिटी को भी फीस जमा करने के लिए लगातार तारीखों में बदलाव करना पड़ रहा है.


गौरतलब है कि मेन काउंसलिंग के चार फेज में अलॉट की गई सीटों पर उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिशन नहीं लिया है. सोमवार को भी लखनऊ विश्वविद्यालय को तीसरी बार फीस जमा करने की तारीख को 30 अक्टूबर तक बढ़ाना पड़ा है. 

चौथे और पहले के तीन फेज के लिए 14 अक्टूबर तक जमा करानी थी फीस
बता दें कि चौथे फेज की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 12 अक्टूबर को जारी किया गया था. वहीं मेन काउंसलिंग के चार फेज में बीएड की 2 लाख 51 हजार 125 सीटों के लिए 1 लाख 64 हजार 188 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से एक लाख 31 हजार 841 को सीट अलॉट हुई थी. गौरतलब है कि चौथे और इससे पहले के 3 फेज के लिए उम्मीदवारों को 14 अक्टूबर तक फीस जमा करनी थी. लेकिन अभ्यर्थियों ने फीस जमा नहीं कराई जिसके बाद तारीख को बढ़ाकर 22 अक्टूबर 2021 कर दिया गया था.  अब एक बार फिर फीस जमा करने की तारीख 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. 

पूल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फीलिंग की आज लास्ट डेट
वहीं बीएड प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने जानकारी दी है कि पूल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फीलिंग के लिए आखिरी तारीख 26 अक्टूबर यानी आज है. उम्मीदवार ध्यान दें कि पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम 6 बजे तक किया जा सकता है जबकि च्वाइस फीलिंग रात 12 बजे तक की जा सकती है. वही पूल काउंसलिंग के परिणाम 27 अक्टूबर यानी कल जारी किए जाएंगे. पूर्व में निर्धारित किए गए शेड्यूल के मुताबिक एक नवंबर से  दाखिला ले चुके उम्मीदावरों को अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्टिंग करनी होगी. 

 उम्मीदवारों की दाखिले के प्रति उदासीन रवैये की ये है बड़ी वजह

गौरतलब है कि उम्मीदवारों द्वारा यूपी बीएड कॉलेजों में दाखिला लेने में रूचि न दिखाने का बड़ा कारण सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों द्वारा मनमाने ढंग से फीस वसूलना है। पूल काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के समय ही अभ्यर्थियों को 52 हजार रुपये भरने होंगे. इसी वजह से उम्मीदवारों का दाखिले के प्रति उदासीन रवैया नजर आ रहा है. इसके अलावा प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में यूजी फाइनल ईयर के नतीजे तक घोषित नहीं हुए हैं. इस कारण उम्मीदवार अपनी  अंडर ग्रेजुएट कोर्स की मार्कशीट जमा नहीं कर पाए हैं. नतीजतन दाखिले काफी प्रभावित हुए हैं. 


ये भी पढ़ें


Congress Meeting: चुनाव से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बैठक में दिया एकजुटता का संदेश


UP Elections 2022: कौन हैं ललितेश त्रिपाठी? जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर थामा Mamata Banerjee की पार्टी TMC का हाथ