लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रशासन को दी चेतावनी, कहा- 'मांगे नहीं मानी तो...'
Lucknow University Students Protest: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र ने आज प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की है. छात्र अचानक एग्जाम शेड्यूल और पैटर्न में बदलाव से नाराज हैं.

Lucknow News Today: लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) के छात्रों ने एग्जाम टाइम टेबल और एग्जाम पैटर्न में अचानक किए गए बदलावों के विरोध में सोमवार (7 दिसंबर) को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र एग्जाम से महज 10 दिन पहले शेड्यूल में बदलाव से नाराज हैं.
एग्जाम से महज कुछ दिन पहले हुए इस बदलाव के खिलाफ आज छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि इससे उनकी तैयारियों पर असर पड़ेगा. इस बदलाव से छात्र एग्जाम पैटर्न और शेड्यूल में बदलाव से संतुष्ट नहीं हैं और अब वे दोबारा बदलाव को लेकर अड़े हुए हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी परीक्षाओं की शेड्यूल और एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है. ये बदलाव एग्जाम से सिर्फ 10 पहले किया गया है. इस बात से छात्रों में असंतोष है. छात्रों का कहना है कि पहले से तैयार की गई रणनीति के तहत उनकी पढ़ाई और रिवीजन प्रभावित हो रही है.
छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को ज्ञापन सौंपते हुए एग्जाम शेड्यूल और एग्जाम पैटर्न में किए गए बदलावों को वापस लेने की मांग की. इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच तीखी बहस भी हुई.
प्रशासन के जवाब से छात्र असंतुष्ट
प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया कि एग्जाम में बदलाव प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए की गई है. हालांकि, छात्रों ने इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया और अपनी मांगों पर अड़े रहे. इस दौरान छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सामने जमकर नारेबाजी की.
छात्र एग्जाम का करेंगे बहिष्कार?
छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे परीक्षा का बहिष्कार कर सकते हैं. प्रशासन और छात्र संगठनों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. छात्र अपनी मांगों के लेकर प्रशासनिक भवन पर लगातार धरना दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: संभल पुलिस की तारीफ करने पर भड़का शौहर, मुस्लिमों की दुश्मन बताकर पत्नी को दिया तीन तलाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
