Lok Sabha Election 2024: छठे और सातवें चरण में होने वाले चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रचार की बढ़ती तपिश के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक और राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियों पर शोध करने के लिए जाएंगे.इस अध्ययन के लिए 5 शिक्षकों के साथ 4 शोधकर्ताओं की एक टीम, अन्य शोधकर्ताओं के समूह का प्रतिनिधित्व करते हुए 25 मई से 27 मई के बीच अलग-अलग लोकसभा सीटों पर जाकर सियासी माहौल समझेगी.
दौरे के पूरा होने के बाद ये समूह अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके बाद उसे वापस आकर विश्वविद्यालय को सौंप देगा. इसको लेकर शोधार्थी छात्रों ने सवालों के फेहरिस्त बनानी शुरू कर दी है. इस दौरान छात्र अलग-अलग वर्गों में जाकर अलग-अलग समूह के लोगों से बातचीत कर इस चुनाव का माहौल समझते हुए इस चुनाव पर शोध करेंगे. लखनऊ विवि के राजनीतिक विज्ञान विभाग की विभागीय समिति ने इस कार्ययोजना को तैयार किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय का मानना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की राजनीति राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव डालती है.
शोधार्थी 6 लोकसभा का करेंगे अध्ययन
ये शोधार्थी वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, सरीखी सीटों पर राजनीतिक परिदृश्य को समझने और जनता के मूड को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए जाएंगे .इस दौरान ये शोधार्थी मतदाताओं के मतदान व्यवहार का अध्ययन करेंगे.विश्वविद्यालय ने इन तिथियों को इस कारण निर्धारित किया है. क्योंकि इन दिनों के दौरान शोधार्थियों और शिक्षकों को चुनाव लड़ने वाले पार्टी उम्मीदवारों से लेकर आम लोगों से मिलने और उनसे बात करने का अवसर भरपूर मिलेगा.विश्वविद्यालय का ये भी मानना है कि इस दौरे से स्टूडेंट्स को अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक मुद्दों के साथ उनकी जटिलताओं को समझने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की रैली में भगदड़ पर पीएम मोदी बोले- ' रैली में लोगों को लाने के लिए देते हैं पैसे'