UP News: यूजीसी की तरफ से प्रथम श्रेणी का दर्जा मिलने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय को नया पंख लगने वाला है. लखनऊ विश्वविद्यालय अब आईआईएम की तर्ज पर एक्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स शुरू कराएगा. एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स का मुख्य फायदा नौकरी पेशा लोगों को मिलेगा. कोर्स को शुरू करने के प्रस्ताव को कुलपति आनंदीबेन पटेल से अनुमति मिल गई है. पिछले दिनों प्रस्ताव को राज भवन भेजा गया था. शासन की मंजूरी मिलते ही संकाय की स्थापना की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. नौकरी पेशा लोग नौकरी के साथ-साथ एमबीए का कोर्स कर सकेंगे. फिलहाल एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स की लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जायेगी. ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है.


लखनऊ विश्वविद्यालय में नौकरी के साथ पढ़ाई की सुविधा


लखनऊ विश्वविद्यालय अपने स्तर पर नए-नए संकाय और विभाग शुरू करने की योजना बना रहा है. अलग-अलग पाठ्यक्रम शुरू होने से दूर दराज के छात्र भी फायदा उठा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय 2024- 25 सत्र में एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स शुरू कर सकता है. नौकरी पेशा लोग काम करते हुए  प्रबंधन की डिग्री ले सकेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश काफी तेजी से बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में लगातार निवेश आ रहे हैं.


एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स की फीस IIM से भी होगी कम


मुख्यमंत्री योगी का विजन वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का है. उत्तर प्रदेश लक्ष्य प्राप्ति की ओर तेजी से अग्रसर है. उद्योग धंधे भी उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं. उद्योग धंधों को मैनेजमेंट स्किल्स की जरुरत होती है. जरुरत पूरी करने का काम लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय लोगों को काम के साथ-साथ शाम में ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा प्रदान करेगा. नौकरी पेशा वर्ग पढ़ाई के साथ मैनेजमेंट स्किल्स को सीख सकेगा. प्रोफेसर आलोक राय ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में पहली बार एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स कराने जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि कोर्स की फीस आईआईएम की तुलना में काफी कम होगी. 


Ram Mandir Inaugration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे काशी के विद्वान, जानें- क्यों यहां के धर्माचार्य निभाते हैं अहम भूमिका