Lucknow University UGET Admit Card 2022 Released: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले यूजीईटी एग्जाम (Lucknow University UGET Exam 2022)  के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (Lucknow University Entrance Exam) 2022 में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड (Lucknow University UGET Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – lkouniv.ac.in


इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत –


वे कैंडिडेट्स जो लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 27 अगस्त से 04 सितंबर 2022 के बीच किया जाएगा. परीक्षा के लिए सभी केंद्र लखनऊ में ही बनाए गए हैं.


दो शिफ्टों में होगी परीक्षा –


यूनिवर्सटी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक की. परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है इसलिए कैंडिडेट्स इन्हें जल्दी ही डाउनलोड कर लें.


इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर UG Admission Test का एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर कैंडिडेट्स को एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • इस पेज पर अपने डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजीईटी एडमिट कार्ड 2022 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और सारे डिटेल्स चेक कर लें.

  • चाहें तो प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.


ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक.


यह भी पढ़ें:


CGPSC PCS Mains Result 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब देंगे इंटरव्यू


UP PCS Exam 2022: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, किन तारीखों पर और कहां होगा एग्जाम? जानिए 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI