Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री अपने पूर्व छात्रों का अभिनंदन करेगा.  सरकार में बने लखनऊ विश्वविद्यालय के 5 पूर्व छात्र भी हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं. पूर्व छात्रों में बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) को उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. बृजेश पाठक ने लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से शुरुआत की थी. वे छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे.


इन मंत्रियों का होगा सम्मान
इनके अतिरिक्त सुरेश खन्ना (Suresh Khanna), दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh), मयंकेश्वर शरण सिंह और दानिश आजाद अंसारी का नाम भी शामिल है. ये सभी प्रदेश की सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने अपने इन पूर्व छात्रों को उनका अभिनंदन करने के लिए चिट्ठी भेज दी है.


Keshav Prasad Maurya: बेटे योगेश के एक्सीडेंट के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जाना हाल, वीडियो कॉल पर की बात


कौन हैं सुरेश खन्ना और दयाशंकर सिंह
सुरेश खन्ना प्रदेश के शाहजहांपुर से लगातार नौ बार विधायक रह चुके हैं. वे पिछली सरकार में भी मंत्री थे. उन्होंने 1977 में लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति में कदम रखा था. दयाशंकर सिंह स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. वे 1998 से 1999 तक लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े थे.


कौन हैं मयंकेश्वर शरण सिंह और दानिश आजाद अंसारी
मयंकेश्वर शरण सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. उन्हें योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. बलिया के युवा नेता दानिश आजाद अंसारी को राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्होंने 2006 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद यहीं से मास्टर ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट फिर मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है.


Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने पास रख सकते हैं ये अहम विभाग, प्रेमचंद्र अग्रवाल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी