UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने सपा, बसपा और कांग्रेस के 5 नेताओं से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें बसपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बृजमोहन सिंह कुशवाहा और कांग्रेस के पूर्व विधायक दलजीत सिंह शामिल हैं. दोनों नेता बांदा के रहने वाले हैं.


पीएम मोदी के राज में बेहतर काम- बृजमोहन
बृजमोहन कुशवाहा और दलजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश की वह पार्टी है जिसे देश की जनता बेहद पसंद कर रही है. उसके कामकाज कि लोग आज सराहना कर रहे हैं. इसलिए हमलोगों ने बसपा और कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज जनता सबसे ज्यादा पसंद कर रही है उनके राज में बेहतर काम हो रहा है जिसकी प्रशंसा आज चारो तरफ हो रही है.


ये नेता हुए बीजेपी में शामिल
बता दें कि बीजेपी में आज शामिल होने वाले नेताओ में कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक दलजीत सिंह, झांसी से पूर्व विधायक रश्मि आर्या, पूर्व मंत्री व बसपा नेता ब्रजमोहन कुशवाहा , सतेंद्र चौहान, सपा नेत्री डॉ सुभि  शामिल हैं. इन नेताओं का कहना है कि अब हम बीजेपी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Assembly Election 2022: शिक्षा पर खर्च करने में कौन रहा आगे अखिलेश यादव या योगी आदित्यनाथ, क्या कहते हैं रिजर्व बैंक के आंकड़े


UP Election: जानिए- बरेली से किसे मिल सकता है समाजवादी पार्टी का टिकट, देखें प्रत्याशियों की संभावित लिस्ट