लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार का पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से भी घट गया है. पिछले सालभर का औसत पॉजिटिविटी रेट 3.5 प्रतिशत रह गया है. उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 3,371 नए मामले आए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 62,271 रह गई है जो हमारे पीक (3,10,783) से 80 प्रतिशत से घट गया है. 


घर-घर जा रही हैं निगरानी टीमें 
नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,58,243 टेस्ट किए गए जो सभी टेस्ट से ज्यादा हैं और रिकॉर्ड है. 10 दिन पहले तक टेस्ट की संख्या 2.5-3 लाख के बीच रहती थी जो पिछले एक सप्ताह में बढ़ी है. निगरानी टीमें लगभग 97,000 राजस्व गांवों में घर-घर जा रही हैं. 






मुफ्त होगा इलाज 
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो रहे हैं लेकिन, इसके बाद भी उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को यूपी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. कोरोना मरीजों का पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट मुफ्त में किया जाएगा. 


कम हुए हैं कोरोना के केस 
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने में बहुत हद तक सफलता मिल रही है. लॉकडाउन की जगह लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू, टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की आक्रामक रणनीति का नतीजा सिर्फ आंकड़ों में नहीं, जमीन पर भी दिखने लगा है. रिकवरी रेट में लगातार सुधार हुआ है. 


7 से 26 मई तक के आंकड़े
7 मई: 28076, 8 मई: 26847, 9 मई: 23,333, 10 मई: 21331, 11 मई: 20463, 12 मई: 18125, 13 मई: 17775, 14 मई: 15747, 15 मई: 12500, 16 मई: 10682, 17 मई: 9391, 18 मई: 8727, 19 मई: 7336, 20 मई: 6725, 21 मई: 7735, 22 मई: 6046, 23 मई: 4844, 24 मई: 3981, 25 मई: 3723, 26 मई: 3371


ये भी पढ़ें:


सीएम योगी ने कोरोना संक्रमित परिवार से की मुलाकात, गांव से निकलते वक्त बच्ची ने गुलाब का फूल देकर कही ये बात