लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई. इस अवधि में 3957 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित 163 और लोगों की मौत हुई है जबकि इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19519 हो गई है.


लखनऊ में हुई 9 मरीजों की मौत 
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 9 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है. इसके अलावा झांसी, सहारनपुर में आठ-आठ, मेरठ, गोरखपुर और बरेली में सात-सात, कानपुर नगर, मथुरा और इटावा में कोविड-19 संक्रमित छह-छह मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3957 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी दौरान 10441 मरीज ठीक भी हुए हैं.


वाराणसी में सबसे ज्यादा मरीज 
सबसे ज्यादा 254 नए मरीज वाराणसी में मिले हैं. इसके अलावा सहारनपुर में 219, लखनऊ में 207, मेरठ में 178, बुलंदशहर में 164, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में 145-145 मरीजों में तथा आगरा में 26 कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 69828 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 298808 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 1677508 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 1588161 मरीज ठीक हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: 


एशिया में फेमस चाचा नेहरू अस्पताल फिर होगा फंक्शनल, सीएम योगी के निर्देश पर तैयार हो रही है कार्य योजना


कोरोना से निपटने में कानपुर पुलिस के मॉडल को दूसरे राज्यों ने अपनाया, सीएम योगी भी हुए मुरीद