लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 6046 नए मामले सामने आए है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6046 नए केस सामने आए हैं और 17540 लोग इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. 


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बताया कि 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले मामलों में 84.2 प्रतिशत की कमी आई है और इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,482 है. 




सीएम ने दिया महाअभियान शुरू करने का निर्देश 
इस बीच बता दें कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए महाअभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी डीएम को गांवों और शहरी वार्डों में ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ और ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. हर जिले में सबसे अच्छा काम करने वाले तीन-तीन गांवों और तीन-तीन वार्डों को पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से ऐसे गांवों और वार्डों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी.


अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
कोरोना के लेकर सियासत भी जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि बीजेपी सरकार राजनीति छोड़कर अगर पार्टी के कार्यकाल में बने चिकित्सा केंद्रों का संचालन शुरू कर दे तो हजारों जीवन बच सकते हैं. सपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि 'अच्छे काम से प्रेरणा लेने से सुधार का रास्ता निकलता है. अगर भाजपा सरकार राजनीति छोड़कर सपा के समय बने कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ तथा झांसी, जौनपुर, आज़मगढ़, सीतापुर, बदायूं, सहारनपुर, लखीमपुर, अयोध्या में बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को कारगर ढंग से शुरू कर दे तो हज़ारों जिंदगियां बच सकती हैं.'


ये भी पढ़ें: 


सीएम योगी ने किया मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई का दौरा, कहा- कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी जारी