RLD Manifesto: RLD ने जारी किया घोषणा पत्र, एक करोड़ युवाओं को नौकरी, किसानों को मिलेगा आलू-गन्ने का डेढ़ गुना दाम
UP Assemly Election: यूपी विधानसभा चुनावस (UP Assembly Elrction) को लेकर RLD ने घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने घोषणा पत्र में तमाम वादे किए हैं.
RLD Manifesto For Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज रविंद्रालय सभागार में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. 2022 के चुनाव के लिए रालोद ने 22 संकल्प रखे हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण किसानों के लिए आलू-गन्ना का डेढ़ गुना दाम, युवाओं के लिए एक करोड़ नौकरी और भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण है. जयंत चौधरी ने मंच से घोषणा पत्र के वादों को रिवाइज करने का भी एलान भी किया. चौधरी ने कहा कि अगर योगी सरकार इससे ज्यादा करती है तो वो सरकार से ज्यादा करेंगे.
सरकार ने किसानों का ख्याल नहीं रखा
जयंत चौधरी ने कहा कि योगी सरकार किसानों का ख्याल नहीं रख रही है. करीब 1 साल से किसान आंदोलन चल रहा है. आज सरदार पटेल की जयंती है और इस मौके पर हम ये वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनने पर किसानों को आंदोलन की जरूरत नहीं होगी. योगी जी आज शाम तक भी अगर जाग गए और पूजा-पाठ छोड़कर शासन के काम करने लगे, किसानों को राहत देने लगे, तब भी हम उनसे ज्यादा किसानों को देंगे.
वादे पूरे नहीं कर पाए योगी आदित्यनाथ
जयंत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने सरकार बनने पर 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक वो अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं. प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए मात्र 3 से 4 प्रतिशत आबादी को ही नौकरी देनी है. लानत है ऐसी सरकार पर जो 3 प्रतिशत लोगों को भी नौकरी ना दे पाए. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल का दाम सैकड़ा पार कर गया है और सरकार के बदतमीज मंत्री बयान दे रहे हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. चौधरी ने कहा कि योगी जी औरंगजेब और जिन्ना के नाम पर सरकार बनाना चाहते हैं.
RLD के घोषणा पत्र की खास बातें
- एक करोड़ युवाओं को नौकरियां देंगे.
- किसानों को आलू का डेढ़ गुना दाम और गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम तथा 14 दिन में भुगतान का वादा.
- चौधरी चरण सिंह कृषक सम्मान योजना बनाकर किसानों को दोगुना भुगतान और सम्मान.
- वृद्धावस्था पेंशन की राशि में 3 गुना बढ़ोतरी.
- महिलाओं की भर्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण.
- किसानों और बुनकरों के बिजली का बिल माफ, आगे का बिल हाफ.
- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना.
- नए कृषि कानूनों के विरुद्ध विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेंगे.
- किसानों के लिए प्रभावी बीमा योजना बनाएंगे.
- माननीय कांशीराम शहरी श्रम कल्याण योजना बनाकर मजदूरों और कारीगरों को उनका हक व न्याय दिलाएंगे.
- पुलिस महकमे में प्रकाश सिंह का फैसला लागू करके भर्ती में तेजी लाएंगे और आवेदन की आयु सीमा 28 वर्ष तक बढ़ाई जाएगी.
- गांव-गांव डॉक्टर और घर-घर दवाई पहुंचाई जाएगी.
- सबको भोजन, सबको काम दिया जाएगा.
- कृषि, पशुपालन और डेयरी के लिए अलग बजट की व्यवस्था की जाएगी.
- नई खेल नीति लाई जाएगी.
- शहीदों का मान सम्मान किया जाएगा, 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
- कोविड से मरने वाले आश्रितों और उनके परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: